HINDI

हिंदुस्तान जिंक में सरकार बेचेगी 2.5% हिस्सेदारी, 505 रुपये प्रति शेयर का भाव हुआ फाइनल

सरकार हिंदुस्तान जिंक (एचजेडएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 505 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर 2.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी. सरकार को हिस्सेदारी बिक्री से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक मिलेंगे. दो दिन तक चलने वाला ओएफएस बुधवार को संस्थागत बोलीदाताओं और बृहस्पतिवार को खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री पेशकश प्रस्ताव कल (बुधवार) गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुलेगा. खुदरा निवेशक बृहस्पतिवार, सात नवंबर को बोली लगा सकते हैं. सरकार 1.25 प्रतिशत इक्विटी का विनिवेश करेगी, जिसमें ‘ग्रीनशू’ विकल्प के तहत अतिरिक्त 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प होगा.’’ Offer for Sale in Hindustan Zinc Limited (HZL) opens tomorrow for Non-Retail investors. Retail investors can bid on Thursday, 7th November. Government will divest 1.25% equity with an additional 1.25% as green shoe option. pic.twitter.com/MIwdujPGzy सरकार 5.28 करोड़ से अधिक शेयर या 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है, जिसमें इतनी ही राशि का ग्रीनशू विकल्प है. ग्रीनशू विकल्प का मतलब है कि खरीदार अधिक होने की स्थिति में सरकार 1.25 प्रतिशत हिस्सेदारी और बेच सकती है. बोली के लिए निचली कीमत मंगलवार के बंद भाव 559.45 रुपये से 9.7 प्रतिशत कम है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.