HINDI

यूनिवर्सिटी-कॉलेजों की कैंटीन में पानी की बोतल पर लगेगा बैन, यूजीसी ने सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर दिए सख्त निर्देश

Water Bottles Ban In College: देश और सभी राज्य सरकारे सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रही हैं. अब इसके इस्तेमाल को रोकने का बीड़ा यूजीसी ने भी उठा लिया है. इसके तहत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन को सख्ती से लागू करने और प्लास्टिक फ्री कैंपस के लिए अहम गाइडलाइंस जारी की है. वहीं, यूजीसी के एक्स अकाउंट पर इस संबंध में कुछ पोस्ट भी शेयर की हैं, जिसमें देश भर के सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को इसे लागू करने को कहा है. यहां पढ़िए पूरी खबर... यूनिवर्सिटी-कॉलेजों की कैंटीन और हॉस्टल में बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज होता है. अब इसे रोकने के लिए यूजीसी ने जरूरी कदम उठाए हैं. यूजीसी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बने कैंटीन, हॉस्टल और शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इतना ही नहीं प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल को रोकने के लिए कैंपस में पीने के पानी के लिए वॉटर यूनिट्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं. प्लास्टिक-फ्री हो कैंपस यूजीसी की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक कैंपस में नॉन-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक प्रोडक्ट्स को लाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 'उन्नत भारत अभियान' के तहत कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें प्लास्टिक-फ्री बनाने के लिए करना होगा. इस तरह का प्लास्टिक पर्यावरण और प्राणियों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है. अक्सर लोग इसे जमीन में दबाकर या जलाकर नष्ट करने कि कोशिश करते हैं जो कि हवा, पानी और जमीन के लिए हानिकारक है. ऐसे में स्टूडेंट्स को जागरूक करते हुए यूजीसी ने कहा है कि न केवल कैंपस, बल्कि अपने घरों में भी सिंगल-यूज प्लास्टिक का यूज न करें. यूजीसी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि प्लास्टिक-फ्री कैंपस के लिए जारी की गई इस गाइडलाइंस पर अमल करना कंपलसरी है. यूजीसी ने संस्थानों से इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. बढ़ रही प्रदूषण की गंभीर समस्या यूजीसी ने कहा, "सिंगल यूज प्लास्टिक अब शहरों में वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं. सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाई है और यूनिवर्सिटीज को भी इस दिशा में जिम्मेदारी लेनी होगी. यूनिवर्सिटी-कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान का बड़े स्तर पर असर देखने को मिलता है." UGC Updates: UGC urges Higher Educational Institutions to ban single-use plastic on campus and adopt policies towards cleaner and plastic-free campuses. Read the UGC Letter: pic.twitter.com/xjwn4yXXnB UGC INDIA (@ugc_india) November 5, 2024 खतरनाक है सिंगल यूज प्लास्टिक स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और उसका इस्तेमाल न करने के प्रति देश भर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रदूषण बढ़ाने में इसकी बहुत बड़ी भूमिका है. इस तरह के प्लास्टिक दूसरी बार इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.