HINDI

BSNL दे सकता है बिना सिम के कॉल करने की सुविधा, जानें कैसे होगा ये कमाल, Jio-Airtel को हो रही धक-धक

BSNL Satellite Service: भारत के सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में हुए इंडियन मोबाइल कांग्रेस में अपना नया लोगो लॉन्च किया था. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी सात नई सर्विसिस की घोषणा भी की थी, जिनमें से एक सर्विस आपको सिम कार्ड के बिना फोन कॉल करने की सुविधा दे सकती है. ये सर्विस कई तरह से यूजर्स के लिए फायदेमंद हो सकती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. कैसे काम करती है ये सर्विस? BSNL की इस नई सर्विस को "डायरेक्ट टू डिवाइस" कहा जाता है. यह सर्विस सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क दोनों को मिलाकर काम करती है. सैटेलाइट आसमान में बड़े-बड़े टावर की तरह होते हैं. ये सैटेलाइट मोबाइल फोन के सिग्नल को पकड़ते हैं और उसे दूसरे मोबाइल फोन तक पहुंचाते हैं. इससे आप दूर-दराज के इलाकों में भी कॉल कर पाएंगे. फिलहाल, बीएसएनएल इसकी टेस्टिंग कर रहा है. यह भी पढ़ें - समय रहते इन 5 तरीकों से करें असली और नकली iPhone चार्जर की पहचान, बच जाएगा आपका महंगा डिवाइस इस सर्विस का फायदा क्या है? कहीं भी कॉल - आप उन जगहों पर भी फोन कॉल कर पाएंगे जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं होता है, जैसे कि जंगल या समुद्र. आपदा के समय मददगार - अगर कहीं कोई आपदा आती है, जैसे कि भूकंप या बाढ़, तो भी आप इस सर्विस का इस्तेमाल करके मदद मांग सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए फायदेमंद - जिन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है, वहां रहने वाले लोगों के लिए यह सर्विस का की साबिक हो सकती है. यह भी पढ़ें - BGMI खेलते समय लैग करता है आपका डिवाइस? अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, मक्खन की तरह चलेगा खेम अन्य कंपनियां भी कर रही हैं काम बीएसएनएल के अलावा भारत की कई दूसरी टेलीकॉम कंपनियां भी ऐसी ही सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. जैसे एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया. लेकिन, इन कंपनियों को एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक से भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. स्टारलिंक ने भी कई सैटेलाइट लॉन्च किए हैं और दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सर्विस दे रहा है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.