HINDI

यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में, आगरा से आजमगढ़ तक अलग-अलग मंडल के होंगे एग्जाम

UP Board Practical Exam Date 2025: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी और इनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी. पहला चरण 23 से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा. इसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल शामिल हैं. दूसरा चरण 1 से 8 फरवरी 2025 के बीच होगा, जिसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल की परीक्षाएं होंगी. परीक्षा के प्राप्तांक माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किए जाएंगे। इस बात की जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने दी है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.