HINDI

'संघर्ष' से भागो मत, क्योंकि इससे ही जीवन की मिठास आती है....पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के 20 मशहूर कोट्स

Atal Bihari Vajpayee Quotes: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिंसबर को 100वीं जयंती (25 दिसंबर) है. इस दिन को न केवल अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के रूप में मनाया जाता है बल्कि इसे 'सुशासन दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है. हम आपके लिए वाजपेयी जी के द्वारा कहे गए कुछ मशहूर कोट्स लेकर आए हैं जो आप भेजेंगे तो किसी का भी दिल जोश से भर जाएगा. 1- "छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता , टूटे मने से कोई खड़ा नहीं हो सकता". 2-"जीवन को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता, उसका पूर्णता में ही विचार किया जाना चाहिए". 3-"व्यक्ति को सशक्त बनाने का मतलब है राष्ट्र को सशक्त बनाना। और सशक्तीकरण सबसे अच्छी तरह से तीव्र आर्थिक विकास के साथ तीव्र सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से किया जाता है. 4- "आतंकवाद एक नासूर बन गया है। यह मानवता का दुश्मन है।" 5-"हम युद्धों में अपने बहुमूल्य संसाधनों को अनावश्यक रूप से बर्बाद कर रहे हैं... हमें बेरोजगारी, बीमारी, गरीबी और पिछड़ेपन पर ऐसा करना होगा।" 6-“संघर्ष से भागो मत, क्योंकि संघर्ष से ही जीवन की मिठास आती है” 7-“कभी भी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश मत करो, इससे आप खुद को और दूसरों को धोखा देंगे” 8- आप दोस्तों को बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसियों को नहीं।" 9-देशभक्ति का मतलब सिर्फ प्रेम नहीं, बल्कि देश के प्रति जिम्मेदारी भी है” 10-हमारा लक्ष्य अनंत आकाश जितना ऊंचा हो सकता है, लेकिन हमें अपने मन में हाथ से हाथ मिलाकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि जीत हमारी ही होगी।" 11- "आप शांति को स्वतंत्रता से अलग नहीं कर सकते क्योंकि कोई भी व्यक्ति तब तक शांति में नहीं रह सकता जब तक उसे अपनी स्वतंत्रता न मिले।" 12-"मेरा कवि हृदय मुझे राजनीतिक समस्याओं का सामना करने की शक्ति देता है, खासकर उन समस्याओं का जो मेरे विवेक पर असर डालती हैं।" 13-"गरीबी हटाओ" का नारा लगाकर चुनाव जीतना आसान है, लेकिन नारे गरीबी नहीं हटाते।" 14-"जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, जिन्हें समभाव से देखा जाना चाहिए।" 15- "भ्रष्टाचार के बारे में कोई समझौता नहीं हो सकता।" 16-"अपना देश एक मन्दिर है, हम पुजारी हैं, राष्ट्रदेव की पूजा में हमने अपने आपको को समर्पित कर देना चाहिए" 17-"ऊँची से ऊँची शिक्षा क्यों न हो, इसका आधार हमारी मातृभाषा होनी चाहिए।" 18-जलना होगा, गलना होगा और हमें कदम मिलाकर एक साथ चलना होगा।" 19-"इंसान बनो। केवल नाम से नहीं, रूप से नहीं, शक्ल से नहीं। हृदय से, बुद्धि से, संस्कार से, ज्ञान से।" 20-"मन हारकर मैदान नहीं जीते जाते, न मैदान जीतने से मन जीते जाते हैं" अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था ¹। वह एक महान राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जिन्होंने भारत के दसवें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था. Atal Bihari Vajpayee Poems: कदम मिला कर चलना होगा... बुरे समय में कभी टूटने नहीं देंगी अटल जी की ये कविताएं None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.