HINDI

₹46 वाला स्टॉक बना अनिल सिंघवी का SANTA PICK, 70 रुपए का मिला बड़ा टारगेट

Anil Singhvi SANTA PICK. Anil Singhvi Stocks to BUY Today: शेयर बाजार आज फ्लैट है. निफ्टी 23750 की रेंज में कारोबार कर रहा है. बाजार वोलाटाइल, सेंटिमेंट और सेट-अप कमजोर है. यह मार्केट ट्रेडर्स के लिए नहीं बल्कि इन्वेस्टर्स के लिए है. कल यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार बंद रहेगा. इस मौके पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Sagility India को सेंटा पिक के तौर पर चुना है. आज इस शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है और यह 49 रुपए पर है. अनिल सिंघवी Sagility इंडिया के शेयर पर बुलिश हैं. अगले 1-2 साल के लिहाज से निवेश का नजरिया रखना है. पहला टारगेट 60 रुपए का और दूसरा 70 रुपए का बनता है. यह टारगेट 50% से ज्यादा है. टारगेट अचीव हो जाने के बाद मार्केट गुरु आगे का टारगेट बताएंगे. यह पोर्टफोलियो वाला स्टॉक है जिसका ग्रोथ आउटलुक दमदार है. इस स्टॉक में हर 15% की गिरावट पर SIP करने की सलाह है. यह कंपनी फार्मा सेक्टर के लिए काम करती है. अमेरिका की ज्यादातर हेल्थकेयर कंपनियों के लिए यह आउटसोर्सिंग का काम करती है. क्लाइंट रिलेशनशिप दमदार है. डोमेन एक्सपर्टीज है और प्रमोटर्स अच्छे हैं. फॉरवर्ड आधार पर 30 के P/E मल्टीपल पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है. ऑपरेशनल परफॉर्मेंस हेल्दी है. मार्जिन 16-18% की रेंज में है. ग्रोथ आउटलुक दमदार है. अगले 3 सालों के लिए प्रॉफिट का ग्रोथ 50% CAGR रहने की उम्मीद है. हाल फिलहाल में दो ग्लोबल ऐनालिस्ट ने Sagility India में कवरेज की शुरुआत की है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और 54 रुपए का पहला टारगेट दिया है. जेफरीज ने BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और 52 रुपए का टारगेट दिया है. नवंबर के महीने में इसका आईपीओ आया था. 30 रुपए का इश्यू प्राइस था और 12 नवंबर को 31 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. वहां से यह 55% उछल चुका है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.