HINDI

ट्रेन के किराए में फ्लाइट टिकट! नए साल के पहले IndiGo लेकर आई तगड़ा ऑफर, बस 2 दिन है मौका

IndiGo Getaway Sale: नए साल पर दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन महंगे फ्लाइट टिकट ने आपको परेशान कर रखा है, तो आपको बता दें कि अब आप ट्रेन के किराए में भी फ्लाइट में सैर कर सकते हैं. IndiGo एयरलाइन ने अपना Getaway Sale लॉन्च कर दिया है, जिसमें आप सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, फेडरल बैंक के कस्टमर्स की 5000 रुपये तक की बचत होगी. इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास Getaway Sale को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके अलावा सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत में इंटरनेशनल ट्रैवल भी कर सकते हैं. इस छूट में एयरपोर्ट चार्जेस और सरकारी टैक्स शामिल नहीं है. IndiGo's Getaway Sale is live.🎁 Book flights with fares starting at just ₹1,199. Additionally, save up to 15% on select 6E Add-ons and get XL seats starting at ₹599. The sale ends on 25th December, 2024. Book now: . T&C Apply. #goIndiGo @FederalBankLtd pic.twitter.com/OBAWE2EICv IndiGo ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि कस्टमर्स के लिए ये ऑफर 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक मौजूद है, जिसमें आप 23 जनवरी, 2025 से लेकर 30 अप्रैल, 2025 तक की यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इंडिगो के इस खास ऑफर में फेडरल बैंक के कस्टमर्स 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, पैसेंजर्स को चुनिंदा 6E Add-ons पर 15 फीसदी तक की छूट मिलने वाली है और सिर्फ 599 रुपये में XL सीट भी मिल सकती है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.