आज की ताजा खबर, 7 जनवरी की बड़ी खबरें: मंगलवार की सुबह जब ज्यादातर लोग सो रहे थे या फिर उठकर दिन की शुरुआत करने में लगे थे तो एक खतरनाक भूकंप दस्तक दे गया. इसका सेंटर नेपाल-तिब्बत बॉर्डर बताया जा रहा है. जिसकी तीव्रता 7.1 मांपी गई है. भूकंप का असर दिल्ली एनसीआर समेत बिहार बंगाल में भी महसूस किए गए. पश्चिम बंगाल में बंगाल के सिलीगुड़ी में सुबह 6:37 बजे 15 सेकंड तक धरती कांपती रही, जबकि जलपाईगुड़ी में 6.35 बजे भूकंप महसूस किया गया. इसके अलावा मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत मंडपम में सीबीआई के ज़रिए बनाई गए 'भारतपोल' पोर्टल का शुभारंभ करेंगे. भारतपोल इंटरनेशनल संस्था 'इंटरपोल' की तर्ज बनाई गई है, जो देशभर की सभी पुलिस को एकजुट करेगी और विदेश में बैठे मुजरिमों को पकड़ने में मदद मिलेगी. बिहार में बीपीएससी की परीक्षा को परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर अड़े छात्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. आज यानी मंगलवार को इस मामले पर देश की सबसे बड़ी अदालत में होगी. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. याचिका में परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया गया है और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में जांच की मांग की गई है. याचिका में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार जिले के एसपी और डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. देश और दुनिया की अन्य तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स के बने रहें इसी पेज पर None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.