सोशल मीडिया और एआई के जमाने में किसी फोटो या वीडियो को वायरल होने में देर नहीं लगती है. मगर हैरानी तब होती है जब फोटो के साथ छेड़छाड़ करके तथ्यों के साथ हेरफेर किया जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है शाहरुख खान की फैमिली के साथ भी. एक फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें गौरी खान, शाहरुख खान, आर्यन खान का चेहरा नजर आ रहा है. दावा ये भी किया गया कि किंग खान की फैमिली न्यू ईयर के मौके पर मक्का गए थे. लेकिन सच्चाई कुछ और है. चलिए बताते हैं. पिछले दो तीन दिन से सोशल मीडिया पर एक फोटो खासा वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर किसी का ध्यान इन क्लिप्स पर गया. जहां दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान नए साल के मौके पर मक्का पहुंचे हैं. फर्जी तस्वीरें तस्वीरों में शाहरुख खान सफेद कुर्ते में तो गौरी खान ब्लैक कुर्ती और ग्रे हिजाब में नजर आ रही हैं. शाहरुख-गौरी के पीछे आर्यन खान भी खड़े नजर आ रहे हैं. स्टारकिड ने भी सफेद कुर्ता कैरी किया हुआ है. तस्वीर के बैकग्राउंड को भी ऐसा ही दिखाया गया है. A post shared by Abdul Wajeed (@wtv_news_media) शाहरुख खान का डीपफेक फोटो मगर जांच पड़ताल करने पर पता चलता है कि शाहरुख खान का ये फोटो फर्जी है. इसे डीपफेक के जरिए बनाया गया है. एआई ऐप्स के जरिए शाहरुख खान, गौरी खान और आर्यन खान की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर कुछ यूजर्स ने बदमाशी की है. साथ ही गलत अफवाह भी फैलाई है कि वह मक्का गए हैं. 2 घंटे 16 मिनट की साउथ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, शुरू होते ही लग जाते हैं लाशों के ढेर, कहानी के आगे पुष्पा 2 भी फेल धर्म पर बोली थीं गौरी खान शाहरुख खान की टीम से भी अभी तक इस वायरल फोटो को लेकर रिएक्ट नहीं किया गया है. बता दें साल 2005 में खुद गौरी खान ने धर्म और परिवार को लेकर बातचीत की थी. तब उन्होंने कॉफी विद करण शो में कहा था कि शाहरुख खान और उनकी फैमिली में बहुत बैलेंस हैं. वह पति के धर्म का सम्मान करती हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी खुद का धर्म का परिवर्तन नहीं किया. न ही उन्हें कभी किसी ने ऐसा करने के लिए कहा. वह भी उनके धर्म का पूरा सम्मान करते हैं. उनके घर में हर त्यौहार और रिलीजन का सम्मान होता है. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.