HINDI

Samsung Galaxy Unpacked: iPhone 16 से पंगा लेने आ रहा Galaxy S25! लॉन्च डेट आ गई सामने

Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग ने अपने साल 2025 के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2025 22 जनवरी, 2025 को होगा, जहां कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज़ लॉन्च करेगी. कंपनी इस लॉन्च इवेंट का आयोजन अमेरिका के सैन जोस में करेगी. इस सीरीज़ के तहत सैमसंग तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी - गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25+ और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा. गैलेक्सी एस सीरीज का सीधा-सीधा कॉम्पिटीशन आईफोन की लेटेस्ट सीरीज से होता है. इस बार गैलेक्सी एस25 सीरीज की टक्कर आईफोन 16 से होगी. आइए जानते हैं फोन के बारे में डिटेल में... क्या कहा कंपनी ने? सैमसंग का कहना है कि सैमसंग जल्द ही एक ऐसा AI लेकर आ रहा है जो पहले से कहीं ज्यादा आसान और बेहतर होगा! गैलेक्सी एआई का ये नया वर्जन आपके फोन इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल देगा. नई गैलेक्सी S सीरीज मोबाइल AI की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित करने वाली है. 22 जनवरी को सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सैन जोस में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट कर रहा है. इस इवेंट में हम मोबाइल AI के भविष्य की झलक दिखाएंगे - ऐसे प्रीमियम गैलेक्सी इनोवेशन जो आपकी ज़िंदगी को और भी आसान बना देंगे. आप Samsung.com, Samsung Newsroom और Samsung के YouTube चैनल पर सुबह 10 बजे PT, दोपहर 1 बजे EST, शाम 6 बजे GMT और शाम 7 बजे CET से इस लाइव स्ट्रीम इवेंट को देख सकते हैं. यह इवेंट रात 11:30 बजे IST से शुरू होगा और इसे Samsung.com, Samsung Newsroom और कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. प्री-रिजर्वेशन शुरू हुए सैमसंग ने भारत में अपने आने वाले स्मार्टफोन के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं. ग्राहक Samsung India Store पर जाकर 1999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर प्री-बुक कर सकते हैं. प्री-बुकिंग करने पर सैमसंग 5000 रुपये तक के फायदे दे रहा है. हालांकि, भारत में लॉन्च की तारीख और कीमत का अभी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन सैमसंग ने पुष्टि की है कि प्री-रिजर्वेशन 22 जनवरी, 2024 तक या जब तक वास्तविक प्री-बुकिंग चरण शुरू नहीं होता है, तब तक खुले रहेंगे. Samsung Galaxy S25 series से क्या हैं उम्मीदें सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज़ अभी भी डेवलपमेंट फेज में है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन इंडस्ट्री ट्रेंड्स के मुताबिक, इसमें एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सैमसंग का वन यूआई 6.0 होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या कोई शक्तिशाली एक्सीनॉस चिपसेट लगा हो सकता है. S25 और S25+ में AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz या उससे ज्यादा होगी. S25 अल्ट्रा में बड़ी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसकी रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस और भी बेहतर होगी. S25 और S25+ में तीन कैमरे होंगे और कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे. S25 अल्ट्रा में 200MP का बहुत अच्छा प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जिससे ज़ूम करके भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकेंगी. इसमें एआई के कई फीचर्स भी होंगे. इन फोन में बड़ी बैटरी होगी और ये बहुत तेज चार्ज होंगे (शायद 45W से भी तेज़). इन फोन का डिज़ाइन भी बेहतर होगा, जिसमें स्लिमर बेज़ल होंगे और नए रंग भी हो सकते हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.