Jamui News: बिहार के जमुई से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने अपने नवजात बच्चे को नहर में फेंक दिया. मामला सदर प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है. कलयुगी मां ने अपने नवजात को लगमा नहर में जलसमाधि देने के लिए फेंक दिया. हालांकि, नवजात जब बहते हुए नहर में जा रहा था तभी स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ गई. लोगों ने इसकी सूचना नारडीह गांव की रहने वाली आशा मीरा कुमारी को दी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और नहर में बह रहे नवजात को निकालकर पुलिस को सौंप दिया. मामले की जानकारी के बाद 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात को लेकर सदर अस्पताल लेकर आए जहां एसएनसीयू में नवजात को भर्ती कराया गया. वहीं डायल 112 की पुलिस ने बताई की हम लोग को सूचना मिली कि लगभग नहर में नवजात को फेंका गया. इसको हम लोगों के द्वारा बराबर अस्पताल लाया गया. जहां SNCU में भर्ती कर दिया गया है. जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है. वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर अमित रंजन ने इलाज के बाद नवजात की हालत खतरे से बाहर बताया है. ये भी पढ़ें- ‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं...’ ट्रक मालिक ने ड्राइवर के गले तख्ती लटकाकर शहर में घुमाया इसी तरह का एक मामला राजधानी पटना से भी सामने आया था. यहां बाइपास थाना अन्तर्गत मथनीतल के पास लोगों को कूड़े के ढेर में एक नवजात मिला था. आवारा कुत्ते नवजात बच्ची के शरीर को नोंच रहे थे. बच्ची के रोने की धीमी आवाज से इंसानियत का कलेजा फटा जा रहा था. लहूलुहान मासूम को देखने वालों की आंखें डबडबा गई थीं. सभी उस मां और उस परिवार को कोस रहे थे, जिसने पैदा करके नवजात को मरने के लिए कूड़े में फेंक दिया था. बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.