Trending
Israeli attacks in Gaza: इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है. IDF अस्पताल, स्कूल और रिफ्यूजी कैंप को निशाना बना रही है. एक दिन में 77 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 174 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इस बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. फिलिस्तीनी फुटबॉल एसोसिएशन के मुताबिक, इजरायल के हमले में अब तक 644 खिलाड़ियों की मौत हो गई है. जिसमें 359 फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें 91 बच्चे शामिल हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रायल ने यह जानकारी दी है. 150 से ज्यादा मारे गए हैं पत्रकार वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा पर 14 महीने से ज्यादा समय से चल रहे इजरायली हमलों में 150 से ज्यादा पत्रकार मारे गए हैं. जबकि सैकड़ों जख्मी हुए हैं. इसमें कई इंटरनेशनल न्यूज चैनल के पत्रकार भी शामिल हैं. हमास के सभी टॉप कमांडर के खात्मे के बाद भी इजरायल राफा समेत पूरे गाजा में भीषण गोलीबारी और बमबारी कर रहा है. IDF पर कई गंभीर इल्जाम भी लग चुके हैं. यूएन ने कहा कि इजरायल गाजा में लोगों का नरसंहार कर रहा है. पानी के एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग गाजा पर 14 महीने से अधिक समय से चल रहे इजरायली हमलों में कम से कम 45,206 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 1 लाख से ज्यादा जख्मी हुए हैं. लोगों के पास खाने को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही है. पानी के एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं. गाजा में ज्यादातर बच्चे भुखमरी का शिकार हो रहे हैं. इस वजह से गाजा में मानवीय संकट पैदा हो गया है. हिंसा के बीच संयुक्त राष्ट्र ने इजरायली सेना पर राहत सामग्री नष्ट करने का आरोप लगाया है. 7 अक्तूबर से लगातार हमले कर रहा है इजरायल हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था. इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे. जबकि हज़ारों लोग घायल हुए थे. इनमें से ज़्यादातर इजराइली सैनिक थे. साथ ही हमास के लड़ाकों ने 250 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाकर इजराइल को चुनौती दी थी. जिसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ़ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पर हमला करना शुरू कर दिया. None
Popular Tags:
Share This Post:
'मां मेरी आंख भी नहीं खुली और आपने मुझे...', नहर में मिला नवजात, घटना रुला देगी
January 7, 2025'मां मेरी आंख भी नहीं खुली और आपने मुझे...', नहर में मिला नवजात, घटना रुला देगी
January 7, 2025'मां मेरी आंख भी नहीं खुली और आपने मुझे...', नहर में मिला नवजात, घटना रुला देगी
January 7, 2025What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.