Ajay Devgn Azaad Trailer Launch: अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिनके डायलॉग फिल्म में कम होते हैं क्योंकि उनकी आंखों बोलती हैं. ऐसा कई बार आपने लोगों को कहते तो कभी उनके बारे में इस तरह की बात करते सुना होगा. एक्टर हाल ही में 'आजाद' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे. इस दौरान अजय देवगन ने ना केवल आजकल के दर्शकों को लेकर बात की बल्कि बदलते सिनेमा पर भी खुलकर बात की. इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसा कह दिया कि उनका बयान मिनटों में वायरल हो गया. अब दर्शक जल्दी माफ नहीं करते फ्रीप्रेस जर्नल से बातचीत करते हुए एक्टर सिनेमा के बदलते दौर और ऑडियंस पर अपनी राय दी. एक्टर ने कहा- 'पहले की बात करें तो, तो हम लोग काम करते थे और फिल्मों से ही सीखते रहते थे. उस वक्त हम लोगों के पास टाइम था और चीजों को आराम से समझने की आजादी थी. ऑडियंस माफ कर देने वाली होती थी और हमारी गलतियों को इग्नोर करके देखती थी. लेकिन आज की ऑडियंस हर चीज से अवेयर है और जल्दी माफ नहीं करती. इसकी वजह से आने वाले एक्टर्स से उनकी उम्मीदें बढ़ जाती हैं. इसलिए जो भी आ रहा है उसे पूरी तैयारी के साथ आना होगा.' अब की पीढ़ी ज्यादा तैयार अजय देवगन ने कहा कि 'मुझे ऐसा लगता है कि आजकल की पीढ़ी काफी ज्यादा तैयारी के साथ आती है. आखिर में हर कोई अपना बेस्ट देना चाहता है. एक्टर ने कहा कि लंबे वक्त बाद उन्हें किसी फिल्म में घोड़े के साथ शूट करने का मौका मिला. पहले की फिल्मों में शूटिंग हो जाती थी.' Azaad ट्रेलर लॉन्च में काला घोड़ा लेकर पहुंचे अजय देवगन, सब कुछ छोड़ रवीना की बेटी खिंचवाने लगीं PHOTOS 17 को रिलीज होगी 'आजाद' अजय देवगन की ये फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी. इसमें इनके अलावा अजय के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया है. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.