India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में भले ही भारत की 1-3 से हार रही हो. लेकिन इस सीरीज में डॉन ब्रैडमैन के जमाने का एक रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. मेलबर्न टेस्ट में भारी संख्या में फैंस मैच को देखने पहुंचे, जहां अटेंडेस देख पूर्व कोच रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग हैरान रह गए. यह इस बात की गवाही दे रहा था कि टेस्ट क्रिकेट बदलाव की ओर है. कुछ साल पहले टेस्ट से ज्यादा लोग छोटे प्रारूप में दिलचस्पी दिखा रहे थे. मेलबर्न में फैंस का जमावड़ा रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान दर्शकों की रिकार्ड संख्या की सराहना की. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता के रूप में एशेज को पीछे छोड़ सकती है. इस सीरीज को देखने के लिए 837,000 दर्शक स्टेडियम पहुंचे जो नया रिकॉर्ड है. भारत के पूर्व कोच शास्त्री ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि आधुनिक युग में दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता असाधारण है. क्या बोले रवि शास्त्री? शास्त्री ने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा, 'एक आंकड़ा सामने आता है, मेलबर्न टेस्ट मैच में 375,000 लोग गेट से होकर आए. जिसने 90 साल पहले के 350,000 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पिछला रिकॉर्ड तब का था जब डॉन ब्रैडमैन खेला करते थे. यह नया आंकड़ा मौजूदा समय की तमाम सुविधाओं के बीच आया है जिसने नए मानदंड स्थापित कर दिए हैं. जब टेलीविजन है, ओटीटी प्लेटफॉर्म है. जब सब तरह की सुविधाएं मौजूद हैं तब भी लोगों का वहां से बाहर निकलना और क्रिकेट देखना, 375,000 लोगों का (मेलबर्न में) आना और फिर सिडनी में इसे दोहराना, यह वास्तविकता से परे है. ये भी पढ़ें.. स्टीव स्मिथ को जीत नहीं आ रही रास, 1 रन से चूक गया रिकॉर्ड, तो सिडनी की पिच को कोसकर मिटाई 'आग' रिकी पोंटिंग ने भी सराहा रिकी पोंटिंग ने भी शास्त्री का समर्थन किया. उन्होंने कहा, 'अब जबकि यह श्रृंखला समाप्त हो गई है, तब ऑस्ट्रेलिया के अगली गर्मियों में इंग्लैंड के दौरे पर नजर रहेगी. जिससे यह पता चलेगा कि किस श्रृंखला में अधिक दर्शक पहुंचे. अगर आंकड़ा समान नहीं होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि (बॉर्डर-गावस्कर) प्रतिद्वंद्विता बड़ी मानी जाएगी. निश्चित रूप से प्रशंसकों के दृष्टिकोण से.' None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.