Donald Trump's Daughter Ivanka Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आखिरकार इवांका ट्रंप ने भी अपनी भूमिका निभा दी है? अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान से अब तक दूर-दूर रहीं इवांका ट्रंप के नाम से मतदान के ठीक पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. क्योंकि इवांका ट्रंप न्यूज नाम के हैंडल से अमेरिकी लोगों से एक खास तरह की चुनावी अपील की है. लंबी चुप्पी और कैंपेन से दूरी के बाद अचानक सुर्खियों में इवांका इवांका ट्रंप की लंबी चुप्पी और चुनाव कैंपेन से दूरी के बाद अचानक इमोशनल कनेक्शन वाले वायरल पोस्ट को लेकर दुनिया भर में चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से महज कुछ घंटे पहले इवांका ट्रंप के नाम से सामने आया पोस्ट सुर्खियों में शामिल हो गया है. पोस्ट में एक प्री-पोल सर्वे का पोस्टर के साथ लिखा गया है, 'अगर आप मानते हैं कि ट्रंप 2024 के चुनाव के विजेता बनेंगे तो यहां दिल बनाइए.' Drop a HEART , If you believe Trump will emerge the winner of 2024 election... pic.twitter.com/KsKpVi6QM8 — Ivanka Trump News (@IvankaNews_) November 5, 2024 इवांका ट्रंप के दूसरे हैंडल और पोस्ट को देखकर लोगों को शक एक्स पर इवांका ट्रंप के दूसरे हैंडल और पोस्ट के कंटेट को देखकर कई लोगों ने शक जताया है. इसके बाद खुलासा हुआ है कि इवांका ट्रंप न्यूज नाम का ब्लू टिक वाला यह वेरिफाइड एक्स हैंडल डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव कैंपेन का हिस्सा हो सकता है. क्योंकि इस पर लगभग सभी पोस्ट अमेरिकी चुनाव और डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार से जुड़े हुए हैं. वहीं, इवांका ट्रंप के पहले वाले वेरिफाइड अकाउंट पर उनके 43 साल के होने से जुड़ी लंबी व्यक्तिगत पोस्ट दिख रही है. This past week, I turned 43! Reflecting on life’s lessons, here are some truths I’ve learned along the way: pic.twitter.com/vP1zFJ7onX — Ivanka Trump (@IvankaTrump) November 4, 2024 डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चों में सबसे चहेती बेटी हैं इवांका ट्रंप इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप के पांच बच्चों में उनकी सबसे चहेती बेटी बताई जाने वाली इवांका ट्रंप की चुनावी सक्रियता नहीं देखे जाने पर लोगों ने सवाल उठाया था कि क्या उन्होंने राजनीति से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है? क्योंकि साल 2016 के चुनाव में इवांका ट्रंप ने कैंपेन के दौरान अहम किरदार अदा किया था. डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान में पहले काफी महिलाओं को जोड़ चुकीं इवांका ट्रंप की मौजूदगी अक्सर ट्रंप की विवादास्पद इमेज को मानवीय बना देती थी. ये भी पढ़ें - कहां हैं इवांका ट्रंप? चुनावी मुहिम से पूरी तरह गायब है परिवार; पति ने हार-जीत पर कह दी बड़ी बात राजनीति से निकलने की घोषणा, लेकिन पिता का समर्थन जारी करीब दो साल पहले इवांका ट्रंप ने अपने पति जेरेड कुशनगर और परिवार के साथ समय बिताने के लिए राजनीति से बाहर निकलने की घोषणा की थी. हालांकि, तब भी उन्होंने अपने पिता का समर्थन करते रहने की बात दोहराई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार इवांका ट्रंप और उनके पति जेरेड कुशनर कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. राजनीतिक लड़ाई से खुद को दूर रखते हुए दोनों कभी-कभी सार्वजनिक बयान जारी करते हैं, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी मुहिम से काफी हद तक बचे हुए हैं. ये भी पढ़ें - US President Election 2024: नवंबर का पहला मंगलवार ही क्यों? जानिए अमेरिका में 'इलेक्शन डे' की 179 साल पुरानी वो कहानी क्या अमेरिकी राजनीति में इवांका ट्रंप की वापसी मुमकिन है? रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवांका ट्रंप की राजनीति में वापसी करने के बारे में पूछे जाने पर उनकी ओर से कोई रिस्पान्स नहीं मिला. न्यूयॉर्क टाइम्स के इंटरव्यू की पेशकश को इवांका ने ठुकरा दिया. वहीं, इवांका की राजनीति में वापसी के सवाल पर उनके पति जेरेड कुशनगर ने सीधे तौर पर 'नहीं' कहा. 43 साल के कुशनर ने दोहराया कि इवांका ट्रंप ने वाशिंगटन छोड़ने के बाद अपने जीवन के उस अध्याय को बंद करने का फैसला किया था. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर इवांका ट्रंप के पिता चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी वापसी मुमकिन है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Top 10 News: ଅଦିନିଆ ରଥଯାତ୍ରା ବାତିଲ କଲା ଇସ୍କନ ଖବର ସହ ଅନ୍ୟାନ୍ୟ ଅପଡେଟ୍
- by Sarkai Info
- November 5, 2024
Today’s Hot
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
-
- November 5, 2024
Featured News
बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आई असली वजह
- By Sarkai Info
- November 5, 2024
Latest From This Week
Chhath Puja पर भेजें ये यूनिक स्टिकर्स, WhatsApp ओपन करते ही खिल उठेगा दोस्त का चेहरा
HINDI
- by Sarkai Info
- November 5, 2024
हिंदुस्तान जिंक में सरकार बेचेगी 2.5% हिस्सेदारी, 505 रुपये प्रति शेयर का भाव हुआ फाइनल
HINDI
- by Sarkai Info
- November 5, 2024
Kashmir: मौत और विनाश का सामना करना पड़ेगा.. आतंकवाद पर एलजी मनोज सिन्हा का सख्त संदेश
HINDI
- by Sarkai Info
- November 5, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.