HINDI

संध्या थिएटर के बाद एक और हादसा, 'गेम चेंजर' प्री-रिलीज इवेंट में 2 फैन की मौत, प्रोड्यूसर ने किया 10 लाख का ऐलान

Game Changer Pre-Release Event Fan Die : 'पुष्पा 2' रिलीज होने से पहले प्री-इवेंट फंक्शन में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में एक फैन की मौत हो गई थी जिसकी वजह से अल्लू के खिलाफ केस दर्ज हो गया था. फिलहाल एक्टर को बेल मिल गई है. इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक महीने बाद एक और हादसा हो गया है. ये मामला राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से जुड़ा है. गेम चेंजर फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में 2 लोगों की मौत हो गई. ये इवेंट शनिवार को था. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने मृतक के परिवार जनों को 10 लाख की राशि देने का ऐलान किया है. 2 फैन की मौत, मिले 10 लाख मरने वालों दो लोंगों की पहचान मनीकांता (23 साल) थोकड़ा चरण (22 साल) से हुई है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के साथ राम चरण और गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया. A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan) कैसे हुई फैन की मौत? रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों फैन फिल्म देखने के बाद बाइक से शनिवार रात को घर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से आ रही वैन ने दोनों बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि दोनों को आनन फानन में Peddapuram Hospital में भर्ती कराया गया था. लेकिन दोनों को बहुत ज्यादा इंजरी हुई थी जिससे दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी. ये केस Rangampeta पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. प्रोड्यूसर ने जताया दुख गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू ने फैन की मौत पर दुख जताया और एक्स पर इमोशनल पोस्ट किया. ये पोस्ट इनके प्रोडक्शन हाउस श्री वेकेंटेश्वरा क्रिएशन की तरफ से किया गया. इसमें लिखा- प्रोड्यूसर दिल राजू ने 10 लाख की राशि मृतकों के परिवार को देने का ऐलान किया है. हमारी पूरी सांत्वना इस परिवार के साथ हैं. आपको बता दें, 'गेम चेंजर' फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.