Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया और पूरा मैनेजमेंट सवालों के घेरे में है. कभी विराट कोहली को लताड़ा जाता है तो कभी रोहित रिमांड पर होते हैं. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन डबल कर दी. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह के बयान ने खलबली बड़ा बवाल मचा दिया है. उन्होंने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट का गुनहगार की तरफ इशारा किया है. टॉप विकेट टेकर रहे बुमराह हरभजन सिंह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम प्रबंधन के व्यवहार की आलोचना की है. बुमराह 1-3 से सीरीज हारने के दौरान भारत के स्टैंडआउट खिलाड़ी थे, क्योंकि उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट लिए थे. इसके लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े. पूरी सीरीज में बुमराह से 151.2 ओवर गेंदबाजी करवाई गई. इसका असर आखिरकार तेज गेंदबाज पर पड़ा और उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या हुई. जिसके चलते सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन वह बॉलिंग करने नहीं उतरे और भारत को हार का सामना करना पड़ा. हरभजन ने मैनेजमेंट को लताड़ा हरभजन सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा, 'हरभजन ने दावा किया कि बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ा गया और उनकी हालत ऐसी हो गई कि वे अंत में उपलब्ध नहीं थे. उनका इस्तेमाल ऐसे किया गया जैसे आप गन्ने से रस निचोड़ते हैं. यह ऐसा था जैसे 'ट्रैविस हेड आए हैं, बुमराह को गेंद दें, मार्नस आए हैं, बुमराह को गेंद दें, स्टीव स्मिथ आए हैं, बुमराह को गेंद दें.' ये भी पढ़ें.. Champions Trophy के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आई ये तारीख, इन प्लेयर्स का खेलना कंफर्म बुमराह डाल देते मैच में जान उन्होंने आगे कहा, 'बुमराह कितने ओवर गेंदबाजी करेंगे? उनकी हालत ऐसी हो गई है कि वे अंत में उपलब्ध ही नहीं थे. अगर वे होते तो ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट जीत सकता था लेकिन वे आठ विकेट खो देते, यह उनके लिए मुश्किल होता. आपने उनकी कमर तोड़ दी और प्रबंधन को तय करना चाहिए था कि उन्हें कितने ओवर दिए जाने चाहिए.' टीम के चयन पर उठाए सवाल भज्जी ने टीम पर चयन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'टीम का चयन सही नहीं था. तीखी पिच पर दो स्पिनरों को खिलाया गया, आपने हरे रंग के पैच देखे. यह मेरी समझ से परे है कि इतना क्रिकेट खेलने और इतना क्रिकेट देखने के बावजूद आप इतनी छोटी सी बात नहीं समझ पाते ऐसी पिच पर क्या करना है.' None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.