Surya Grahan Shani Gochar Sanyog 2025: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, साल 2025 के तीसरे महीने यानी मार्च में दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है. दरअसल, 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसके अलावा इसी दिन शनि देव भी अपनी चाल बदलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. साल 2025 में बनने वाला यह अद्भुत संयोग एक राशि के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल सूर्य ग्रहण और शनि-गोचर का खास संयोग कब बनेगा, साथ ही सूर्य ग्रहण कब, कहां और कितने बजे दिखाई देगा. कब बनेगा सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 29 मार्च 2025 को न्यायकर्ता शनि देव कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और इसी दिन आंशिक सूर्य ग्रहण का भी संयोग बनेगा. ज्योतिर्विदों की मानें तो सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का यह संयोग बेहद दुर्लभ है. साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा, जो कि शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. इस आंशिक सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट की है. क्या भारत में नजर आएगा सूर्य ग्रहण? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2025 का पहला आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. यह सूर्य ग्रहण सिर्फ यूरोप, उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका और अटलांटिक महासागर में दिखाई देगा. क्या भारत में लगेगा ग्रहण का सूतक काल? वैसे तो सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है, लेकिन चूंकि, यह भारत में नहीं दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. किस राशि पर सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक असर? इस साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में लगने जा रहा है. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण का मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में जन्में लोगों पर सबसे अधिक असर होगा. ऐसे इस सूर्य ग्रहण से सावधान रहना होगा. मीन राशि वालों के बने-बनाए काम बिगड़ सकते हैं. इस दौरान कोई नया या मांगलिक कार्य ना करें. इसके अलावा इस राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.