OnePlus 13 Series Specifications: वनप्लस भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13 लॉन्च करने जा रहा है. इसके साथ ही कंपनी अपना प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 13R भी लॉन्च करेगी. कंपनी कल यानी 7 जनवरी को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है, जहां इन दोनों फोन्स को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन्स के साथ ही कंपनी OnePlus Buds Pro 3 और लेटेस्ट OnePlus Watch 3 को भी लॉन्च कर सकती है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. Its time to experience unmatched speed, refined craftsmanship, and effortless innovation. Inspired by the Never Settle spirit, get ready to meet the all new OnePlus13 Series on January 7 2025 OnePlus India OnePlus December 17 2024 OnePlus 13 सीरीज के संभावित फीचर्स OnePlus 13 सीरीज में दो मॉडल होने की उम्मीद है, जिनके नाम OnePlus 13 और OnePlus 13R हो सकते हैं. हालांकि OnePlus 13 को इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसके ग्लोबल वेरिएंट को लॉन्च किया जा रहा है. इसमें भी समान स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स होने की उम्मीद है. कैमरों के मामले में OnePlus 13 को 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. इसके टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड लेंसों में महत्वपूर्ण अपग्रेड हो सकता है. फोन में हैसलब्लेड ब्रांडिंग और 4K/60fps डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है, जो बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है. यह भी पढ़ें - Redmi ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया ये धांसू स्मार्टफोन, 5,160mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स OnePlus 13 में क्वालकम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिल सकता है, जबकि OnePlus 13R के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलने की उम्मीद है. दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर आधारित OxygenOS 15 के साथ शिप हो सकते हैं. OnePlus 13R में 1.5K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकती है. दोनों हैंडसेट 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें - धड़ाम से गिरे iPhone 15 के दाम, खरीदने के लिए लग गई लाइन, जल्दी करें बुक OnePlus 13 सीरीज की संभावित कीमत लीक्स के मुताबिक OnePlus 13 की कीमत 70,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. वहीं, OnePlus 13R की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.