HINDI

Lal Mirch Ke Upay: भरभराकर बरसेगा पैसा, सारी बाधाएं हो जाएंगी दूर! शनिवार को लाल मिर्च के ये 5 उपाय चमका देंगे आपका भाग्य

Red Chilli Remedies: अगर आप कठोर परिश्रम के बावजूद अभावों का जीवन जीने को मजबूर हैं. आपके सामान्य कार्य भी अटक जाते हैं तो आपको ज्योतिष उपाय करने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, रास्ते की बाधाओं को हटाने और बिगड़े कार्य करवाने के लिए लाल मिर्च के उपाय करना फायदेमंद माना जाता है. ऐसा करने से शनि देव की कृपा बरसती है. आज हम आपको लाल मिर्च के ऐसे ही उपायों से अवगत करवाने जा रहे हैं. लाल मिर्च के प्रभावी उपाय नजर दोष उतारने का उपाय अगर आपको लगता है कि आपके बनते हुए काम अटक जाते हैं. आपको बार-बार नुकसान हो रहा है या बच्चे बीमार हो रहे हैं तो इसका कारण नजर दोष हो सकता है. इसके निवारण के लिए आप शनिवार के दिन अपने या बच्चों के ऊपर से लाल मिर्च वारकर आग में डाल दें. ऐसा करने से नजर दोष उतर जाती है. धन प्राप्त करने का उपाय परिवार की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप शनिवार को नजदीक के हनुमान मंदिर में जाकर वहां पर 4 लाल मिर्च बजरंग बली को अर्पित कर दें. मान्यता है कि शनिवार को यह उपाय करने से धन से जुड़ी सारी दिक्कतें दूर हो जाती हैं और घर में धन का प्रवाह बढ़ने लग जाता है. बिजनेस में मुनाफा बढ़ाने का उपाय बिजनेस में मुनाफा बढ़ाने के लिए आप शनिवार को अपने कार्यस्थल के प्रवेश द्वार पर दो लाल मिर्च टांग दें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह उपाय करने से कार्यस्थल पर पसरी नकारात्मकता का अंत होता है और कारोबार में मुनाफा तेजी से बढ़ने लगता है. यह उपाय उन्नति खोलने वाला साबित होता है. नेगेटिव एनर्जी दूर करने का उपाय यदि आपको बार-बार यह आभास हो रहा है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा पसरी हुई है. जिसके असर की वजह से परिवार में अक्सर कलह मची रहती है. हाथ आया पैसा निकल जाता है तो आप शनिवार को घर के मेन गेट पर 7 लाल मिर्च लटका दें. मान्यता है कि यह उपाय करने से नेगेटिव एनर्जी धीरे-धीरे वहां से भाग जाती है. ग्रह दोष दूर करने के उपाय जीवन में सुख-समृद्धि हासिल करने के लिए कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की चाल का सही होना बहुत जरूरी माना जाता है. इसके बिगड़ने का असर पूरे परिवार को भोगना पड़ता है. लिहाजा अपने ग्रह दोष दूर करने और नक्षत्रों की चाल सही बनाए रखने के लिए आप शनिवार को लाल साबुत लाल मिर्च जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से दोषों से मुक्ति मिल जाती है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.