HINDI

YRKKH 20 Dec Twist: दादी-सा की बोलती बंद करेगा अरमान, अभीरा को वापस लाने के लिए करेगा 100 जतन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 20 December 2024 Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. यही कारण ही टीआरपी लिस्ट में यह हर सप्ताह खूब धमाल भी मचा रहा है. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि अरमान गोयनका हाउस जाता है और अभीरा से घर लौटने के लिए कहता है. वहीं, अभीरा भी शराब के नशे में धुत होकर पौद्दार हाउस पहुंच जाती है और जोर-जोर से अरमान का नाम पुकारने लगती है. यहां वह पूरे परिवार को ताना देती है कि वो इस परिवार को वंश नहीं दे सकती इसलिए उसका यहां कोई सम्मान नहीं करता. गिरने से बचेगी अभीरा शुक्रवार, 20 दिसंबर के एपिसोड में आगे दिखाया जाएगा कि नशे में होने की वजह से अभीरा कार से बाहर निकलकर गिरने वाली होगी, तभी रूही आगे आकर उसे संभाल लेगी. इसके बाद रूही उसे अपने साथ गोयनका हाउस लेकर चली जाएगी. दूसरी ओर अरमान तलाक के पेपर्स देख रहा होगा, जिन पर अभीरा ने साइन कर दिए हैं. तभी कावेरी दादी-सा उसके पास आ जाती हैं. अरमान को रिश्ता तोड़ने के लिए उकसाएंगी दादी-सा दादी-सा, अरमान को भी तलाक के पेपर्स पर साइन करने के लिए उकसाएंगी. वह उसे इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए कहेंगी, 'हमने तुम्हारे प्यार को खिलते हुए देखा है, लेकिन अब हम अपने बच्चे को इस तरह मुरझाते हुए नहीं देख पाएंगे. तुम्हें उस लड़की को तलाक दे देना चाहिए.' अभीरा शुरू करेगी दोबारा पढ़ाई शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभीरा अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू करने का फैसला करेगी. वहीं, अरमान भी टीचर बनने का फैसला करता है. अरमान घर से बाहर जाने ही वाला होता है, तभी दादी-सा आकर उसे रोक लेंगी. वहीं, अरमान भी दादी-सा से पूछेगा कि उसे अभीर का झुमका मिला है, इसका मतलब वो यहां से आई थी, लेकिन उन्होंने उसे बताना भी जरूरी नहीं समझा. अरमान आगे कहेगा कि अभीरा ने गुस्से में तलाक के पेपर्स साइन कर दिए, इसके बावजूद वो उससे लड़ने के लिए घर आई थी. अभीरा को संभालेगा अरमान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आगे देखने को मिलेगा कि अभीरा अपनी किसी क्लासमेट के कारण गिरने वाली होगा, तभी अरमान वहां पहुंच जाएगा और उसे संभाल लेगा. ऐसे में अभीरा गुस्से में क्लास से जाने लगेगी. ऐसे में वो अभीरा को रोकने के लिए उसके मार्क्स काटने की धमकी देगी. अब आने वाले एपिसोड में और मजेदार ट्वीस्ट देखने को मिलेंगे. ये भी पढ़ें- 'भगवान शिव ने भी पिया था विष और...', दिलजीत दोसांझ ने लाइव कॉन्सर्ट में सरकार को घेरा Hindustan News App : देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.