HINDI

गिलक्रिस्ट से यूं मस्ती करने लगे पंत, फिर महान विकेटकीपर ने जो किया... वायरल हो गया वीडियो

Pant Gilchrist Funny Video: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस पिंक बॉल टेस्ट मैच का नतीजा तीसरे दिन के पहले ही सेशन में आ गया. भारत ने सीरीज की शुरुआत पर्थ मैच को जीतकर की थी, जो अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है. एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत मस्ती के मूड में नजर आए, जब वह महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक प्रैंक करने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गिलक्रिस्ट से मस्ती करने लगे पंत सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गिलक्रिस्ट के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पंत ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के साथ तब मजाक करने लगे जब गिलक्रिस्ट लाइव इंटरव्यू दे रहे थे. पंत चुपके से उनके पीछे आ गए और उनकी आंखों को अपने हाथों से कवर कर लिया. गिलक्रिस्ट का ऐसा था रिएक्शन पंत को ऐसा करते देखे गिलक्रिस्ट जल्द ही समझ गए. उन्होंने पंत को पहचानते हुए उन्हें गले लगा लिया. दोनों क्रिकेटरों के बीच कुछ बातचीत भी हुई. साथी कमेंटेटर्स से बातचीत में गिलक्रिस्ट ने स्वीकार किया कि पंत के इस मजाकिया अंदाज से वे हैरान रह गए थे, लेकिन उन्होंने इस पल का आनंद लिया. बता दें कि गिलक्रिस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं. — Foxtel (@Foxtel) December 8, 2024 पंत का नहीं चला बल्ला एडिलेड टेस्ट में ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चला. उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 21 और 28 रन बनाए. भारत का कुल मिलाकर बल्लेबाजी प्रदर्शन इस मुकाबले में निराशाजनक रहा, जिसका नतीजा टीम को हार से चुकाना पड़ा. भारत ने दो पारियां क्रमशः 180 और 175 रन पर सिमट गईं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.