HINDI

UPPCS-Pre and RO-ARO Exam Date: पीसीएस प्री और आरओ एआरओ एग्जाम की तारीखों का ऐलान, अगले महीने का होगी परीक्षा

प्रयागराज: यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पीसीएस 2024 की प्री परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 7 व 8 दिसंबर को दो पालियों में इस प्री परीक्षा को आयोजित की जाएगी. सुबह के 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच पहली पाली की परीक्षा होगी और दोपहर के 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा की तारीख भी घोषणा की गई है. 22 व 23 दिसंबर को दो पालियों में आरओ एआरओ की परीक्षा आयोजित होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा और दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. दोनों परीक्षाओं को दो-दो दिन करने का शेड्यूल जानकारी दे दें कि 2 दिन परीक्षा कराने के विरोध में जबरदस्त तरीके से छात्रों ने आंदोलन किया था और दोनों परीक्षाएं एक दिन में ही कराने की लगातार मांग करते रहे थे. हालांकि आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग को दरकिनार किया था और अब दोनों परीक्षाओं को दो-दो दिन करने का शेड्यूल जारी भी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शासनादेश के तहत अधिकतम पांच लाख अभ्यर्थियों को एक पाली में शामिल किया जा सकता है. इससे अधिक परीक्षार्थी होने पर एक से अधिक पाली का प्रावधान है. लाखों उम्मीदवारों को मिली राहत, तैयारी में जुटें परीक्षा तिथियों की घोषणा के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारियों में तेजी लाएंगे ताकि परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा कर सकें. उम्मीदवारों से आयोग ने अपील की है कि वे परीक्षा के सटीक समय के साथ ही जगह की जानकारी के लिए वेबसाइट पर थोड़ो थोड़े समय पर नजर बनाए रखें. और पढ़ें- यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नया पेंच, 25 सवालों के जवाब ही गलत पाए गए और पढ़ें- UP Police Result 2024: यूपी पुलिस के फाइनल रिजल्ट का न करें इंतजार, फिजिकल टेस्ट में पास करने होंगे ये 5 बड़े इम्तेहान None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.