HINDI

आ गया 'जादुई आईना', सामने घड़े होते ही बता देगा कैसी है आपकी तबीयत; पढ़ेगा चेहरा

CES 2025 Withings Omnia: एक फ्रांसीसी कंपनी ने एक ऐसा जादुई आईना बनाया है जिसे "ओम्निया" कहते हैं. ये आईना सिर्फ देखने के लिए नहीं है, बल्कि आपकी सेहत की भी देखभाल करता है. आप इस आईने के सामने खड़े होकर अपना वजन, दिल की धड़कन और शरीर की स्थिति जान सकते हैं. इसमें एक स्मार्ट असिस्टेंट भी है जो आपको सलाह देता है और डॉक्टर से बात करने में मदद करता है. ये आईना आपकी सारी सेहत की जानकारी डॉक्टर को भी भेज सकता है. ओम्निया अभी बाजार में नहीं आया है. कंपनी ने बताया है कि वे अभी इसे बनाने की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि यह कब तक आएगा और इसकी कीमत क्या होगी. इस कंपनी का इतिहास देखें तो ऐसा लगता है कि अगर यह आईना कभी बाजार में आता भी है तो इसे आने में काफी समय लग सकता है. Omnia smart mirror इस आईने की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई तरह की सेहत से जुड़ी तकनीकें एक साथ मिल गई हैं. हालांकि, ऐसे स्मार्ट आईने पहले भी आ चुके हैं, जैसे कि लुलुलेमोन का मिरर. ये आईने भी जानकारी दिखा सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और संगीत बजा सकते हैं. विदिंग्स कंपनी सीईएस 2025 में इस आईने को दिखाएगी. इससे पता चलेगा कि यह आईना वाकई में बनेगा या फिर सिर्फ एक दिखावा है. भले ही यह आईना कभी बाजार में आए या न आए, यह बताता है कि आगे चलकर सेहत से जुड़ी तकनीकें किस दिशा में जा रही हैं. इसके अलावा, विदिंग्स स्मार्टवॉच, स्मार्ट स्केल, कनेक्टेड ब्लड प्रेशर कफ, स्मार्ट थर्मामीटर और यहां तक कि एक गैर-इनवेसिव स्लीप ट्रैकर भी प्रदान करता है जो गद्दे के नीचे फिट बैठता है. इस कंपनी ने पहले भी कई नए उत्पाद लॉन्च किए हैं, जैसे कि टॉयलेट में इस्तेमाल होने वाला यूरीन टेस्ट करने वाला उपकरण और पैरों के माध्यम से नर्व हेल्थ का विश्लेषण करने वाले स्केल. इस कंपनी ने अपने स्मार्टवॉच में कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा जांचे गए ईसीजी रिपोर्ट्स जैसी टेलीमेडिसिन सुविधाएं भी शामिल की हैं. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.