कपड़े के रखरखाव में यदि थोड़ा सा भी लापरवाही हो जाए तो कई तरह के दाग इसमें लग जाते हैं. खासतौर पर ऐसी परेशानी सफेद और हल्के रंग कपड़ों के साथ होती है. यहां तक की लोहे सामान के पास रखने पर से कई बार कपड़ों में जंग के दाग लग जाते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि कपड़ों में लगा हल्का दाग भी इसे पहनने लायक नहीं छोड़ता है. अगर ऐसे जिद्दी दाग यदि महंगे नए कपड़ों में लग जाए तो इसे हटाने की चिंता से व्यक्ति परेशान ही हो जाता है. कई बार ड्राई क्लीन से भी कपड़े पर लगा जंग का दाग पूरी तरह से हट नहीं पाता है. ऐसे में आप यहां बताए गए क्लीनिंग हैक की मदद ले सकते हैं. कपड़े से दाग हटाने का तरीका - सबसे पहले करें ये काम कपड़े पर लगे जंग के दाग को हटाने के लिए सबसे पहले इसे एक बर्तन में गर्म पानी के साथ भिगोकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से जंग का दाग सॉफ्ट जिससे इसे हटाने में आसानी होगी. इसे भी पढ़ें- Washing Machine में इन 5 चीजों को धोने की ना करें गलती, बाद में करते रह जाएंगे अफसोस इस चीज से रगड़ें दाग पानी में भिगोए कपड़े को निकालकर अच्छे से निचोड़ लें फिर दाग को नींबू, पानी और बेकिंग सोडा के सोल्यूशन से धीरे-धीरे घिसें. इन चीजों से गायब हो जाएगा दाग अब दाग पर डिटर्जेंट पाउडर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसपे हल्का-हल्का विनेगर डालते हुए दाग को एक ब्रश की सहायता से रगड़ें. ऐसा करते हुए आप देखेंगे कि दाग पूरी तरह गायब हो रहा होगा. इसके बाद पानी से कपड़े को धोकर सुखा लें. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.