Champions Trophy 2025 Team India : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पत्ता साफ होने के बाद टीम इंडिया का पूरा फोकस चैंपियंस ट्रॉफी पर आ चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जनवरी तक मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. कुछ खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है लेकिन कुछ बीसीसीआई के प्लान में नहीं होंगे. 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और बीसीसीआई इन्हें इग्नोर कर सकता है. 1. सूर्यकुमार यादव टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव ने छोटे प्रारूप में अपनी खूब दहशत फैलाई. टी20 में अपने बल्ले की धमक की बदौलत सूर्या को पिछले साल वनडे खेलने का भी मौका मिला. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वनडे में सूर्या के आंकड़े उनके पक्ष में नजर नहीं आए. अब निश्चित तौर पर वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के रेडार में नहीं होंगे. उनके स्थान पर इन फॉर्म जायसवाल को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है. 2. रवींद्र जडेजा स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बड़ी उम्मीदों के साथ स्क्वाड में चुना गया था. भारत ने 10 लगातार मुकाबले जीते थे, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. जडेजा ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच खेले जिसमें 16 विकेट ही लेने में कामयाब हुए थे. बल्ले से 5 पारियों में जडेजा ने 39*, 8, 35, 29*, और 9 रन बनाए थे. इस बार उनके स्थान पर अक्षर पटेल को खेलने का मौका मिल सकता है. ये भी पढ़ें.. 'गन्ने की तरह निचोड़ दिया...' बुमराह की चोट का कौन सबसे बड़ा गुनहगार? हरभजन सिंह का बवाली बयान 3.ईशान किशन तीसरे ईशान किशन हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले जिसमें एक मैच में 0 पर आउट हुए जबकि एक में 47 रन की पारी खेली. वर्ल्ड कप के बाद से ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई. वह टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं. वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऋषभ पंत इंजरी से पूरी तरह से फिट हो गए. अब ईशान किशन की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी होने की कोई उम्मीद नहीं है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.