HINDI

Vivo X200 series की पहली सेल हुई शुरू, जानिए कीमत, ऑफर्स और फीचर्स

Vivo के नए टॉप मॉडल फोन, Vivo X200 और X200 Pro, आज से बिक्री पर आ गए हैं. इन फोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और अब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं. इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है. इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बहुत ही अच्छे फीचर्स हैं. Vivo X200 and X200 Pro: Price, offer Vivo X200 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 65,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 71,999 रुपये है. Vivo X200 Pro की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 94,999 रुपये है. आप इन फोन को Amazon और दूसरी जगहों से खरीद सकते हैं. कंपनी ने कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए हैं, जिससे ये फोन और भी सस्ते हो सकते हैं. आप इस फोन को आसान EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. आप 24 महीने के लिए हर महीने सिर्फ 2750 रुपये देकर इस फोन को खरीद सकते हैं. कुछ बैंकों के साथ 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है. आप एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी भी ले सकते हैं और 749 रुपये में 60% तक का कैशबैक भी पा सकते हैं. Jio यूज़र्स को 6 महीने तक 10 OTT ऐप्स भी मिलेंगे. आप V-Shield प्रोटेक्शन पर 40% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. Vivo X200 series: Specs Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जो बहुत ही चमकीला और रंगदार है. इसमें 5800mAh की बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है. फोन दो रंगों में आता है - ग्रीन और ब्लैक. इसमें तीन कैमरे हैं, जो बहुत अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं. Vivo X200 Pro में भी 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ और अच्छे फीचर्स हैं. यह फोन दो रंगों में आता है - ग्रे और ब्लैक. इसमें एक 200 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकता है. Vivo X200 Pro में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है. दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो बहुत ही तेज है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.