Realme 14 Pro 5G Series Smartphone Price and Features: Realme 14 Pro 5G सीरीज की भारत में लॉन्च डेट सामने आ गई है. ये स्मार्टफोन सीरीज 16 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी. इस सीरीज में दो नए स्मार्टफोन होंगे: Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+. ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. पर्ल व्हाइट रंग वाले ये फोन 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान वाले पानी में रंग बदलने की तकनीक के साथ आएंगे. Realme 14 Pro सीरीज में 6.83 इंच ,1.5K रेजोल्यूशन और 3840Hz PWM डिमिंग के साथ क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा. Realme 14 Pro सीरीज़ स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा. लीक्स के मुताबिक Realme 14 Pro में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी प्रोसेसर हो सकता है, जबकि Pro+ मॉडल में स्नैपड्रैगन चिपसेट होगा. पानी और धूल से बचाव के लिए इन स्मार्टफोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग होगी. Realme 14 Pro सीरीज के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश कैमरा सेटअप होगा. Realme 14 Pro 5G में 50 MP रियर कैमरा होगा, जो OIS-सपोर्ट के साथ आएगा. इसके अलावा Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. Realme 14 Pro+ 5G में 50 MP मेन रियर सेंसर, 50 MP का टेलीफोटो कैमरा और 112 डिग्री अल्ट्रावाइड शूटर मिलेगा. 16 MP का फ्रंट कैमरा होगा. Realme 14 Pro सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में 6000 mAh बैटरी के साथ आएंगे. Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ में AI Snap Mode, AI Ultra Clarity 2.0, AI HyperRAW Algorithm जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे. ये स्मार्टफोन्स Bikaner Purple और Jaipur Pink जैसे कलर वेरिएंट में आएगा. हैंडसेट वीगन लेदर के साथ आएगा. इन स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. Realme 13 Pro की कीमत 26,999 रुपए और Realme 14 Pro+ की कीमत 32,999 रुपए थी. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.