HINDI

OPPO Reno 13 Series: भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होने जा रहा AI Smartphone, जानिए क्या होगा खास

OPPO Reno 13 Series: ओप्पो इंडिया 9 जनवरी को अपनी नई रेनो 13 सीरीज बाजार में उतारने वाली है. इस सीरीज में फोटोग्राफी और काम करने के तरीके में एआई तकनीक का खूब इस्तेमाल किया गया है. यानी अब आपके फोन में एआई की मदद से बेहतरीन फोटोज खींचने और और भी कई काम आसानी से करने की सुविधा होगी. आइए जानते हैं फोन में क्या खास देखने को मिलेगा... मिलेंगे कई AI फीचर्स रेनो 13 सीरीज में कई ऐसे फीचर्स हैं जो एआई की मदद से तस्वीरों को बेहतर बनाते हैं, जैसे AI लाइवफोटो, AI क्लैरिटी एन्हांसर और AI अनब्लर. इन फीचर्स की मदद से आप आसानी से अपनी तस्वीरों को एडिट कर सकते हैं, जैसे कोई प्रोफेशनल करता है. AI लाइवफोटो एक बहुत ही खास फीचर है, जो शटर दबाने से 1.5 सेकंड पहले और बाद का वीडियो रिकॉर्ड करता है, ताकि आप कोई भी खास पल मिस न करें. आप इन तस्वीरों को सुधार भी सकते हैं, मेकअप अप्लाई कर सकते हैं और अपनी पसंद के फिल्टर भी लगा सकते हैं. OPPO Reno 13 Series Camera रेनो 13 सीरीज में 50MP सोनी IMX890 का मुख्य कैमरा, 50MP JN5 टेलीफोटो कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. इसके अलावा, फ्रंट कैमरा में भी 50MP JN5 सेंसर लगा हुआ है, जिससे आप हाई-रेजोल्यूशन वाली सेल्फी ले सकते हैं. दोनों ही कैमरों से 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसमें ट्राई-माइक्रोफोन सिस्टम और ऑडियो ज़ूम भी दिया गया है, जिससे आप लाइव कॉन्सर्ट्स की बेहतरीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. रेनो 13 सीरीज में न सिर्फ कैमरा में एआई का इस्तेमाल हुआ है, बल्कि इसमें Google जेमिनी लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित कई ऐसे टूल्स भी दिए गए हैं जो आपके काम को आसान बनाएंगे. इनमें AI समरी, AI रीराइट, एक्सट्रैक्ट चार्ट, AI राइटर और AI रिप्लाई जैसे टूल्स शामिल हैं. ये टूल्स आपको काम करते समय मदद करेंगे. इन फीचर्स का उद्देश्य युवा पेशेवरों की उत्पादकता और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है. रेनो 13 सीरीज़ में नया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट लगा है. यह चिपसेट पिछले मॉडल से 8 गुना तेज एआई प्रोसेसिंग करता है, 20% ज्यादा तेज है और 30% कम बिजली खर्च करता है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.