HINDI

Most Expensive Stock: MRF को छोड़ा पीछे, 1 दिन में 66,92,535% उछला स्मॉलकैप शेयर, भाव 2,36,250 रुपये

Most Expensive Stock: शेयर बाजार में मंगलवार (29 अक्टूबर) को कुछ बहुत दिलचस्प हुआ. एक स्मॉलकैप कंपनी जिसका शेयर 3-4 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था, उसमें एक दिन में 66,92,535% की उछाल आई और शेयर का भाव 2,36,250 रुपये पर पहुंच गया. बात हो रही है Elcid Investments की. Elcid investment ने भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर MRF को पीछे छोड़ दिया है. एक दिन में ही शेयर का भाव 3-4 रुपये से 2.35 लाख पर पहुंच गया. इस लिहाज से लगभग 1 लाख रुपए का निवेश कुछ महीनों में 670 करोड़ पर पहुंच गया है. हालांकि, शेयर सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए अवेलेबल नहीं था. शेयर का जो भाव है, उसमें आप 2 iPhone 16 Pro खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये के आसपास है. दरअसल, शेयर में BSE, NSE के प्राइस डिस्कवरी ऑक्शन के दौरान तेजी दिखी. यह नीलामी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनियों के प्राइस डिस्कवरी लिए की गई थी. 21 अक्टूबर को जारी BSE सर्कुलर में ऐलान हुआ था. माध्यम से चुनिंदा निवेश होल्डिंग कंपनियों को फिर से लिस्‍ट किया जाना था. जून 2024 में सेबी का Investment company और Investent Holding company के प्राइस डिस्कवरी के लिए सर्कुलर आया था. Elcid Investments में शेयर की वैल्यू कम थी, लेकिन उसकी बुक वैल्यू ज्यादा थी. इसे लेकर सेबी ने होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्य और बुक वैल्यू के बीच के अंतर को कम करने के लिए बाजारों से विशेष नीलामी कराने के निर्देश दिए थे. Elcid Investment का मार्केट कैप बस 4,725 करोड़ है, लेकिन ये अब सबसे महंगा शेयर है. इसके बाद MRF 1,23,027 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी के कुल 11,000 करोड़ के निवेश हैं. एशियन पैंट्स में इसकी 2.83% हिस्सेदारी है, जिसकी वैल्यू 8500 करोड़ है. कंपनी की बुक वैल्यू 4.58 लाख/शेयर है और कंपनी का कोई ऑपरेशनल कारोबार नहीं है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.