Pawan Singh: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह रो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर पवन सिंह सिर पकड़ी बांधे हुए हैं. इस दौरान उनके साथ मंच पर उनकी मां और पहली पत्नी नीलम सिंह के माता-पिता मौजूद है. पवन सिंह अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर रोने लगे. दरअसल, पवन सिंह के रोने का वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह उनके जन्मदिन का है. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह के माता-पिता भी पहुंचे थे. इस दौरान पवन सिंह ने उनको मंच पर बुलाया. मंच पर बुलाने के दौरान कहा कि मेरे सास-ससुर कहां है. जब मंच पर पवन सिंह के सास-ससुर पहुंचे तो पूरा माहौल इमोशनल हो गया. भोजपुरी सुपरस्टार ने मंच पर अपने सास-ससुर का पैर छूआ और इसके बाद वह रोने लगे. पवन सिंह के रोने से वहां का माहौल गमगीन हो गया. इस दौरान पवन सिंह मां भी रोने लगी. वहीं, पवन सिंह के सास-ससुर भी रोने लगे. हर कोई पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह को याद करने लगा. यह भी पढ़ें: Pawan Singh: पत्नी को याद कर रोने लगे पवन सिंह, भर आई सबकी आंखें, देखिए तस्वीरें बता दें कि 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का 39वां जन्मदिन था. पवन सिंह ने इस बार अपना जन्मदिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मनाया. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: 'डियर हसबैंड जी...', पवन सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं पत्नी ज्योति सिंह! दी बधाई बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें ! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास , क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार . जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड ! None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.