Kumar Vishwas in Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ से पहले संगमनगरी में मशहूर कवि और साहित्यकार डॉ. कुमार विश्वास भगवान राम की कथा सुनाएंगे. दरअसल, यहां अपने-अपने राम कथा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन नंदी सेवा संस्थान की ओर से भारत स्काउट एंड गाइट इंटर कॉलेज के सामने चैथम लाइन में किया गया है. यह आयोजन 7 से 9 जनवरी तक किया जा रहा है. जिसके लिए खास तैयारियां की गई है. आयोजन के दौरान डॉ. विश्वास प्रभु श्री राघवेंद्र सरकार की महिमा, यश, कीर्ति एवं शौर्य का गुणगान करेंगे. कौन-कौन होगा शामिल? रिपोर्ट्स की मानें तो अपने-अपने राम में प्रभु श्री राम की महिमा को सुनने के लिए प्रयागराज के प्रतिष्ठित न्यायमूर्तिगण, चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं के साथ ही समाज सेवकों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी न्योता दिया गया है. यह तीन दिवसीय महोत्सव प्रभु श्रीराम के जीवन के गाथाओं और उनके अद्वितीय योगदान का विस्तार से गुणगान करने के लिए है. कहा जा रहा है कि यह आयोजन प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करते हुए हमारे सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक बनेगा. अतिथियों के लिए भव्य तैयारी अपने-अपने राम कथा को सुनने आने वाले अतिथियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इसे अविस्मरणीय बनाने के लिए मंच से लेकर पंडाल तक को भव्य और दिव्य स्वरूप दिया गया है. मंच के दाहिने तरफ प्रयागराज के कोतवाल लेटे हुए हनुमान, दाएं तरफ भव्य राम दरबार और समुद्र मंथन पर आधारित छवि के साथ मंच को सजाया गया है. सभी के लिए बैठने की पूरी व्यवस्था तो है ही साथ में उनकी सुविधा का पूरा ध्यान भी रखा गया है. अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही उनकी मेहमान नवाजी का पूरा ध्यान कार्यकर्ता रखने वाले हैं. मंच को भव्य महल का स्वरूप दिया गया है. यह भी पढ़ें: Kumbh Mela 2025: महाकुंभ वेबसाइट पर क्या खंगाल रहे लोग, 180 से ज्यादा देशों के यूजर्स, रोजाना जुटा रहे जानकारी None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.