Mahakumbh News: इस बार महाकुंभ कई मायनों में अनोखा और अद्भुत होगा. महाकुंभ में बाबाओं के अलग अलग रंग भी देखने को मिलेंगे. संगम नगरी में एक ऐसे बाबा आए हैं. जो बुलेट के शौकीन हैं. आस्था की नगरी प्रयागराज 12 साल बाद महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के कोने-कोने से साधु-संतों का यहां पर पहुंचना जारी है. वहीं, यहां पर हरिश्चंद्र विश्वकर्मा कबीरा नाम के बाबा चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, जो चाबी वाले बाबा के नाम से भी मशहूर हैं. बाबा अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर चलते हैं. उन्होंने भव्य धार्मिक आयोजन के लिए सरकार की तारीफ की. बुलेट वाले बाबा आकर्षण का केंद्र ये बाबा मठ से अखाड़ा बुलेट पर सवार होकर आते हैं. बाबा जी जहां भी जाते हैं तो बुलेट की ही सवारी करते हैं. बाबा जी बुलेट के इस कदर शौकीन हैं कि बुलेट पर धूल नहीं लगने देते. बुलेट वाले बाबा जी का नाम है पहलवान रघुवीर गिरी महाराज. बाबा बुलेट की सवारी इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें इसका शौक है. बुलेट पर कितने लोगों की सवारी करा देते हैं. ये सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि 5 लोगों को बैठा लेते हैं और फिर बाबा जी ने कुछ पत्रकारों को भी बुलेट की सवारी कराई. बाबा जी को बुलेट इतना प्रिय है कि ये हमेशा बुलेट बाइक पर ही नजर आते हैं. और ये हर साल कुंभ मेले में सनातन की अलख जगाने अपनी बुलेट से ही आते हैं. चाबी वाले बाबा आकर्षण का केंद्र दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. अंत समय में शासन-प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. यहां पर एक चाबी वाले बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं, जो अपने साथ 20 किलो की चाबी लेकर यात्रा करते हैं. उन्होंने इसको राम नाम की चाबी बताया है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले बाबा ने 16 साल की उम्र में ही घर का त्याग कर दिया था. उन्होंने बताया कि 'मेरे माता-पिता साधु थे. उन्होंने मुझे हरिश्चंद्र नाम दिया, उस नाम को जीने के लिए मैने यात्रा शुरू की. हरिश्चंद्र ने हमें राह दिखा दी, मैं उनका राही हूं. भारत और भारतीय का सच्चा सिपाही होने के नाते बचपन में ही मैंने घर छोड़ दिया. अपनी राह बनाने और सत्याचरण कर जीवन में मुक्तिधारा पाने की कोशिश की.' बाबा ने बताया कि उन्होंने समाज में फैली बुराइयों और नफरत से लड़ने के लिए घर का त्याग किया है. उन्होंने कहा, " मैंने बहुत सारी पदयात्राएं की हैं. कई सारी कठिनाइयों को झेलने के बाद सत्य की राह पर चल रहा हूं." उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से 2025 महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, वह कहीं ना कहीं दिव्य और भव्य के साथ स्वच्छ और डिजिटल हो रहा है. महाकुंभ आयोजन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है कि शासन-प्रशासन के लोग सनातनी विचारधारा रखते हैं. आयोजन को भव्यता देने के लिए जो भी कोशिश की जा सकती है, वो कर रहे हैं. वास्तव में यह एक मील का पत्थर साबित होगा. (इनपुट: आईएएनएस) None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.