HINDI

UP Police Promotion: नोएडा पुलिस कमिश्नर को मिला इनाम, एसएसपी, IG-DIG का प्रमोशन पाने वालों में शामिल नाम

UP IPS Promotion List: उत्तर प्रदेश के 74 आईपीएस अधिकारियों के लिए खुशखबरी है, जिन्हें एसएसपी, आईजी और एडीजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. तीन सीनियर आईपीएस जो अभी आईजी रैंक के हैं, उन्हें एडीजी पद पर प्रमोशन मिलेगा. इसमें गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त यानी नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार और एटीएस आईजी नीलाब्जा चौधरी शामिल हैं. नए साल में एएसपी से लेकर एडीजी रैंक के जिन अफसरों का प्रमोशन होगा, उसमें एडीजी दिपेश जुनेजा का नाम भी शामिल है. 6 जिलों के कप्तान डीआईजी बनेंगे. 20 आईपीएस एएसपी से एसपी बनेंगे जबकि 25 एसएसपी रैंक के अफसर डीआईजी बनेंगे. इसके अलावा 10 डीआईजी रैंक के अफसरों को आईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा. 15 अफसर एसपी से एसएसपी और 3 आईजी रैंक के अफसर एडीजी बनेंगे. ये एसएसपी बनेंगे डीआईजी मथुरा एसएसपी शैलेंद्र पांडेय झांसी एसएसपी सुधा सिंह मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह शाहजहांपुर एसएसपी राजेश एस जौनपुर के कप्तान अजय पाल शर्मा फतेहपुर के कप्तान आलोक प्रियदर्शी गौतमबुद्धनगर डीसीपी रामबदन सिंह ह्रदेश कुमार डीसीपी वाराणसी सूर्यकांत त्रिपाठी तेज स्वरूप डीसीपी लखनऊ तीन आईजी बनेंगे एडीजी लक्ष्मी सिंह गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त लखनऊ रेंज आईजी प्रशांत कुमार एटीएस आईजी नीलाब्जा चौधरी ये डीआईजी बनेंगे आईजी अमित पाठक जोगेंद्र कुमार रविशंकर विपिन कुमार मिश्रा नीलाब्जा चौधरी भारती सिंह गीता सिंह योगेश सिंह 24 PPS बने IPS बता दें कि इससे पहले दिवाली पर यूपी के 24 पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा मिला था. जो प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं. इसमें बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मु. इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नैपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भारत कुमार पाल, रश्मी रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिव राम यादव, अशोक कुमार, दीपेन्द्र नाथ चौधरी व मायाराम शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर और पढ़ें- UP Cabinet: यूपी सरकार ने शिक्षकों को दिया तोहफा, अब तीन साल में ही ट्रांसफर ले सकेंगे None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.