HINDI

असली ईमेल एड्रेस छिपाने के लिए Google ला सकता है ये धांसू फीचर, आएगा बहुत काम, जानें फायदे

Gmail New Feature: आज के समय में स्पैम मैसेज और ईमेल की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. गूगल इससे लड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. कंपनी हाल ही में एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसका नाम "Shielded Email" फीचर है. ये फीचर आपको अपना असली ईमेल पता छिपाने की सुविधा देगा. आइए आपको इस फीचर के बारे में विस्तार से बताते हैं. अस्थायी ईमेल एड्रेस एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक शील्डेड ईमेल फीचर पहली बार Google Play Services 24.45.33 के एपीके टियरडाउन के दौरान सामने आया था. इस फीचर में आपको अस्थायी ईमेल एड्रेस मिलेंगे. ये ईमेल एड्रेस थोड़े समय के लिए ही काम करेंगे या फिर सिर्फ एक बार इस्तेमाल किए जा सकेंगे. जब कोई इन अस्थायी एड्रेस पर ईमेल भेजेगा तो वो सीधे आपके मेन ईमेल खाते में आ जाएगा. थर्ड-पार्टी सर्विस आपको बता दें कि कई थर्ड-पार्टी सर्विस भी हैं जो अस्थायी ईमेल एड्रेस देती हैं. लेकिन गूगल का ये फीचर ज्यादा यूजफुल साबित हो सकता है क्योंकि गूगल की ऑटोफिल सर्विस लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस और ऐप्स में काम करती है. यह भी पढ़ें - आखिर Starlink क्या है और कैसे करता है काम? जानें इसके बारे में हर एक डिटेल साथ ही यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या ये अस्थायी एड्रेस "@gmail.com" से खत्म होंगे या फिर गूगल उन्हें रैंडमली जनरेट करेगा. अगर ये एड्रेस "@gmail.com" से खत्म होते हैं तो कंपनियों के लिए डेटा ट्रैक करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि ये पता लगाना मुश्किल होगा कि कौन सा ईमेल एड्रेस असली है और सा अस्थायी है. यह भी पढ़ें - शाओमी, रेडमी और पोको के इन फोन्स पर मिलेगा HyperOS 2 अपडेट, क्या लिस्ट में आपका डिवाइस है शामिल? कब आएगा यह फीच? अभी ये फीचर पूरी तरह से तैयार नहीं है. इसलिए अभी ये पता मालूम है कि गूगल इसे कैसे लागू करेगा. सटीक जानकारी के लिए हमें ऑफिशियल रिलीज का इंतजार करना होगा. लेकिन, यह फीचर यूजर के असली ईमेल पते को इंटरनेट पर लीक होने से बचा सकता है. None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.