Rajasthan School Closed: राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर चल रही है. प्रदेश में दो दिनों में कई शहरों का तापमान माइनस तक पहुंच गया है. वहीं कुछ जगहों पर तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट तक जारी कर दिया है. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय कर बच्चों को राहत दी है, जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. कुछ जिलों में 9 जनवरी तो कुछ जिलों में 11 जनवरी तक अवकाश रहने वाला है. दौसा में तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया है. जबकि यहां शीतलहर भी चल रही है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद कर दिए है. दौसा के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने सोमवार (6 जनवरी) को एक आदेश जारी कर शीतकालीन अवकाश की घोषणा की. इसके तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के बच्चों के स्कूलों की 7 जनवरी को छुट्टी रहने वाली है. भरतपुर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अगले 4-5 दिन में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री दर्ज किया गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 से 8वीं तक के स्कूलों को 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक बंद करने का ऐलान किया है. वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का भी ऐलान किया गया है. धौलपुर स्थानीय प्रशासन ने भी हाड़ कंपाने वाली ठंड और शीतलहर को देखते हुए छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल को 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बंद किया जाएगा. वहीं जिला कलेक्टर ने कोटा में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल को बंद करने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने आदेश में कहा है कि 9 जनवरी 2025 तक स्कूल को में छुट्टी घोषित की जाती है. सभी को आदेश पालन करना जरूरी है. राजस्थान के बॉडर्र इलाके में स्थित श्री गंगानर में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक, कोटपूतली-बहरोड़ में 7 से 11 जनवरी तक, चित्तौड़गढ़ में सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया हैं. वहीं बीकानेर में 11वीं तक के बच्चों को 7 से 11 जनवरी तक छुट्टी की गई है. भीलवाड़ा में स्कूलों में 7 और 8 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है. करौली में भी 7 और 8 जनवरी को छुट्टी, राजधानी जयपुर में भी 1 से 8वीं तक स्कूल में 7 और 8 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा हो गई है. बता दें, 25 दिसंबर को राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. जबकि 6 जनवरी से स्कूल खुलने के आदेश थे. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल खुल गए हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा शीतलहर को लेकर स्कूलों में फिर से छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
-
- January 7, 2025
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.