HINDI

अजमेर शरीफ केस में विदेशी कनेक्शन...., BJP के इस मुस्लिम नेता का बड़ा बयान

Ajmer Sharif: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने अजमेर शरीफ दरगाह की जगह मंदिर होने के दावे को लेकर कोर्ट में दाखिल पिटीशन को मुल्क की तहजीब और मौजूदा डेवलेपमेंट की धारा के खिलाफ विदेशी साजिश करार दिया है. सूफी संतों के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रविवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे बीजेपी नेता सिद्दीकी ने यहां रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात की. अजमेर शरीफ से जुड़े केस के बारे में पूछे जाने पर जमाल सिद्दीकी ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा मुल्क तरक्की कर रहा है और विकसित भारत की तरफ हम कदम बढ़ा रहे हैं. हमारा मुल्क एक विश्व गुरु बन रहा है. विदेशी ताकतों की नजर भारत पर है. वे नहीं चाहते कि पीएम मोदी पूरे विश्व का नेतृत्व करें, वो लोग भारत की तहजीब, यहां की पूजा-पद्धति को बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं." बीजेपी नेता आगे कहा, "अजमेर शरीफ 800-900 साल पुरानी दरगाह है. यह पिटीशन सिर्फ मुल्क का विरोध नहीं है, यह पीएम नरेंद्र मोदी का भी विरोध है. पिछले 10 साल में पीएम मोदी ने बिना नागा किए ख्जावा गरीब की दरगाह में फूल और चादर भेजी है. मुझे भी उनकी तरफ से फूल और चादर लेकर आने का मौका मिला है. ऐसे लोग भारत के 140 करोड़ लोगों की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं. जिसने दरगाह मामले में वाद दायर किया है, वह खुद क्रिमिनल प्रवृत्ति का है." बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर क्या बोले BJP नेता जमाल? उन्होंने उम्मीद जताई कि कोर्ट सुनवाई के बाद मामले को खारिज कर देगी. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म पर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि यह बहुत दुखद है, बांग्लादेश में जो हमारे हिंदू भाई रहते हैं, कट्टरपंथियों ने उनका जीना बहुत ही मुश्किल कर दिया है. उन पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनके घर तोड़े जा रहे हैं. वहां पर इस्कॉन के पुजारी को अरेस्ट किया गया है. पूरी दुनिया के लोग इसकी निंदा करते हैं. बांग्लादेश भी अब पाकिस्तान की तरह बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है. बांग्लादेश की घटना की वजह से मुसलमान बदनाम हो रहा है: जमाल सिद्दीकी बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर तोड़े जाने की घटना को लेकर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से ही इस्लाम बदनाम हो रहा है. यह बहुत ही निंदनीय है और उसका असर पूरी दुनिया के मुसलमानों पर होता है. हमारे भारत के मुस्लिम भाइयों पर भी कुछ लोग उंगली उठाने का काम कर रहे हैं. ऐसे कामों पर फौरन रोक लगनी चाहिए और दोषियों को तत्काल अरेस्ट करना चाहिए None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.