INDIA

HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार अलर्ट, मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) ने दुनिया में दहशत पैदा कर दी है। लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या एक बार फिर कोरोना जैसा कहर लोगों पर टूटने वाला है। कोरोना महामारी से अभी दुनिया पूरी तरह उबरी नहीं है कि HMPV नाम के इस नए वायरस ने लोगों को डरा दिया है। भारत में इसके चार मामले सामने आ चुके हैं। दो मामले कर्नाटक में मिले हैं, तीसरा केस गुजरात के अहमदाबाद में और चौथा कोलकाता में सामने आया है। देश और दुनिया भर में स्थिति को बिगड़ता देख अब केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से HMPV को लेकर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में बताया गया है कि लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। भारत में HMPV के दस्तक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसे लेकर पैनिक होने की जरुरत नहीं है। ये वायरस भारत में पहले से ही मौजूद है। फिलहाल हेल्थ मिनिस्ट्री पूरे मामले को मॉनिटर कर रही है और लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि बीमारी को लेकर समुचित हाईजीन का पूरा ख्याल रखा जाए. इसके अलावा गंभीर मरीजों के लिए किसी भी तरह से वेंटिलेटर की कमी न हो, इसके लिए पहले से सुनिश्चित कर लें। हर तरह से डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तैयार कर के रखें। सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी बनाया है। हेल्पलाइन नंबर है –helpline no. of DGHS,HQ – 011-22307145 or 011-22300012 वहीं phw4delhi@yahoo.com पर फीडबैक देने को कहा गया है। वहीं, कोलकाता में HMP वायरस से पीड़ित साढ़े 5 महीने की बच्ची ठीक हो गया है। उसका एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। स्वस्थ होने के बाद वह मुंबई लौट गई है। 12 नवंबर को मुंबई निवासी एक बच्ची को बाईपास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह हवाई मार्ग से मुंबई से कोलकाता आई थी। उसे फीवर और सांस लेने में कठिनाई हो रही था। इसके बाद हालत बिगड़ने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह HMV वायरस से संक्रिमत पाई गई। 10-12 दिन के इलाज के बाद बच्ची ठीक हो गया, जिसके बाद वह वापस मुंबई लौट गई है। बच्चे की डॉक्टर सहेली दासगुप्ता ने कहा कि पिछले छह महीनों में दिसंबर में यह एक बच्ची HMVP वायरस पॉजिटिव था। इसके अलावा पिछले साल भी उनके पास ऐसे एक-दो मामले आए थे। इस वायरस से डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इलाज मिलने पर मरीज 10 से 12 दिन में ठीक हो जाएगा। सावधान रहना चाहिए। जिनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है उनके संक्रमित होने की संभावना कम होती है। (रिपोर्ट- ओंकार सरकार) यह भी पढ़ें- चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) क्या है? क्या ये कोविड-19 जितना खतरनाक है, जानें लक्षण 'HMPV से डरिए मत, ये पुराना वायरस है', कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने बताया सच Latest India News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.