भारत के ‘दोस्त’ सऊदी अरब ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपना दूतावास फिर से खोल दिया है। सऊदी अरब के इस फैसले का तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय की तरफ से स्वागत किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद सऊदी अरब ने पहली बार सऊदी अरब ने अपना दूतावास खोला है। रविवार को काबुल में सऊदी के दूतावास द्वारा X पर कहा गया कि वह मिशन की गतिविधियों को “भाईचारे वाले अफगान लोगों को सभी सेवाएं प्रदान करने की सरकार की उत्सुकता के आधार पर” फिर से शुरू कर रहा है। सऊदी द्वारा काबुल में दूतावास खोले जाने पर तालिबान के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता जिया अहमद तकाल ने कहा, “हम काबुल में सऊदी अरब के दूतावास को फिर से खोलने का स्वागत करते हैं और उन्हें आश्वासन देते हैं कि मंत्रालय सभी मामलों में सहयोग करेगा और उनकी सुरक्षा पर पूरा ध्यान देगा।” उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों को उम्मीद है कि दूतावास के दोबारा खुलने से दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग में इजाफा होगा, साथ ही सऊदी अरब में रहने वाले अफगानों की समस्याओं और मांगों का समय पर समाधान भी हो सकेगा। विदेश मंत्रालय ने पहली बार तालिबान भेजा अपना खास दूत, काबुल जाकर सीधे मुल्ला उमर के बेटे से की बात; क्या है भारत की कूटनीति? आपको बता दें कि दुनिया का कोई भी देश आधिकारिक रूप से तालिबान को अफगानिस्तान के आधिकारिक शासक के रूप में मान्यता नहीं देता है। हालांकि कई देशों के तालिबान के साथ राजनयिक संबंध भी हैं। None
Popular Tags:
Share This Post:

Israel-Hamas War: इजरायल ने पहली बार स्वीकार की हमास नेता हानिया की हत्या कराने की बात, हूती विद्रोहियों को भी दी चेतावनी
December 24, 2024
‘अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे…’, डोनाल्ड ट्रंप ने बताया क्या होगा उनका एक्शन प्लान
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024
-
- December 23, 2024