INTERNATIONAL

Kamala Harris Net Worth: ट्रंप से तीन गुना ज्यादा चुनाव में खर्च किया, कमला हैरिस के पास कितनी संपत्ति?

Kamala Harris Net Worth: अमेरिकी चुनाव में कमला हैरिस इस बार डेमोक्रेट्स पार्टी की उम्मीदवार हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को जबरदस्त टक्कर देने का काम किया है और इस मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। बड़ी बात यह है कि इस चुनाव में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के मुकाबले ज्यादा खर्च किया है। ऐसा माना जा रहा था कि ट्रंप का चुनावी प्रचार ज्यादा महंगा होगा, लेकिन असल में यहां कमला हैरिस ने बाजी मारी है। अमेरिकी चुनाव की हर खबर यहां फोर्ब्स की रिपोर्ट कहती है कि 60 वर्षीय कमला हैरि और उनके पति Douglas Emhoff की नेट वर्थ अभी 8 मिलियन डॉलर है। हैरिस की बात करें तो उन्होंने बतौर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी 2004 से 2010 तक दो लाख मिलियन कमाए थे। बड़ी बात यह है कि कमला की इस समय जितनी नेट वर्थ है, वो भी उनकी उम्र के दूसरे आम अमेरिकी नागरिकों से 20 फीसदी ज्यादा है। वैसे 2021 में कमला हैरिस की नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर थी जो अब 8 मिलियन डॉलर हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि कमला हैरिस कई सालों तक उप राष्ट्रपति के पद पर भी रही हैं। उस पद पर रहते हुए साल के उन्हें 235,100 डॉलर मिल रहे थे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कमला ने इंडेक्स फंड्स में भी अपना काफी पैसा लगा रखा है। फोर्ब्स के मुताबिक कमला हैरिस कुछ पेंशन योजनाओं में भी भागीदार रही हैं, लेकिन उनकी कीमत 1 मिलियन डॉलर से कम बताई जा रही है। हैरिस ने वैसे 2019 में एक किताब भी लिखी थी- Smart on Crime, इसके अलावा दो और किताबें भी उन्होंने ही लिखीं हैं, उससे उन्हें 50 हजार डॉलर की रॉयलटी हासिल हुई। इसके अलावा लॉस एंजेल्स में हैरिस और उनके पति के पास एक घर भी है जिसकी कीमत 4 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.