INTERNATIONAL

न्यूज एंकर की गलती और चैनल की बढ़ी मुसीबत, अब डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे 127 करोड़ रुपये

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) में बड़ी जीत हासिल करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप ने एक न्यूज चैनल के एंकर पर झूठी खबर दिखाने का हवाला देते हुए मानहानि का केस किया था। इस केस में अब ट्रंप को जीत मिल गई है, जिसके चलते अब ट्रंप को न्यूज चैनल से 15 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 127 करोड़ रुपये मिलेंगे। दरअसल, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर की घई एक टिप्पणी एबीसी न्यूज चैनल को भारी पड़ गई। चैनल पर जॉर्ज स्टीफनपोलस नाम के न्यूज एंकर ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रंप को लेखिका ई जीन के रेप के मामले में दोषी पाया गया था, जिसके चलते चैनल को अब ट्रंप को भारी रकम देनी होगी। आज की बड़ी खबरें जानकारी के मुताबिक एबीसी न्यूज ने एडिटर्स नोट में लिखा है कि सेटलमेंट के तौर पर चैनल डोनाल्ड ट्रंप को यह रकम चुकाएगा। चैनल की तरफ से एंकर की गलती पर खेद जताया गया था। गौरतलब है कि इसी साल मार्च को द वीक के कार्यक्रम में न्यूज चैनल के एंकर ने कमेंट की थी। कनाडा को सब्सिडी पर क्या बोले ट्रंप इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडिया नेटवर्क को 1 मिलियन डॉलर्स की राशि ट्रंप के अटॉर्नी अलेजांद्रो ब्रिटो के लॉ फर्म को देनी पड़ेगी। एबीसी न्यूज जो राशि देगा, उससे एक लाइब्रेरी बनेगी, जिसका मकसद कोई प्रॉफिट कमाना नहीं होगा। एबीसी न्यूज ने कहा कि इस बात की खुशी है कि दोनों पार्टियों के बीच सुलह हो चुकी है और यह केस बंद हो चुका है। फ्लोरिडा फेडरल जज के सामने सुलह को लेकर आदेश सुनाया गया था। इस अग्रीमेंट के मुताबिक एबीसी न्यूज 15 मिलियन की राशि लाइब्रेरी को देगा। यह रकम न्यूज चैनल अगले 10 दिनों में चुकाएगा। डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी अन्य खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.