INTERNATIONAL

US Election Results 2024 LIVE Updates: फाइनल एग्जिट पोल में कमला हैरिस को 4% की बढ़त, ट्रंप को झटका

US Election Results 2024 LIVE Updates: अमेरिकी चुनाव में निर्णायक घड़ी आ गई है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ काउंटिंग शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ काउंटिंग भी साथ में ही शुरू कर दी गई है। अब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में इस बार कौन बाजी मारने वाला है, इसका पता थोड़ी देर में चल जाएगा। इस बार के अमेरिकी चुनाव में कई मुद्दे हावी रहे हैं। बात चाहे इललीगल इमिग्रेशन की हो या फिर गाजा युद्ध की, बात चाहे गर्भपात की हो या फिर महंगाई की, हर मुद्दे पर विचारधारा की लड़ाई साफ देखने को मिली है। बड़ी बात यह है कि अमेरिका के चुनाव में जीत किसी भी पार्टी की हो जाए, असर पूरी दुनिया पर पड़ना है। व्यापार, अर्थवय्वस्था से लेकर द्विपक्षीय रिश्तों पर असर पड़ना तय है। ऐसे में इस चुनाव पर हर देश की नजर है, भारत भी टकटकी लगाए देख रहा है। अमेरिकी चुनाव की रह अपडेट सबसे पहले जानने के लिए जनसत्ता के साथ लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपना वोट डाला है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं और अमेरिका को फिर ग्रेट बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस समय फ्लोरिडा में भी मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। अमेरिका के सभी राज्यों में अब फुल स्पीड में वोटिंग शुरू हो चुकी है। अलास्का और वॉशिंगटन में बड़ी संख्या में वोटर बाहर निकल अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्विंग स्टेट्स में भी वोटिंग की रफ्तार बढ़ चुकी है। PBS News/NPR/Marist का एग्जिट पोल सामने आया है जो बता रहा है कि कमला हैरिस को राष्ट्रपति चुनाव में चार फीसदी की बढ़त हासिल हो गई है। वहीं पुरुष मतदाता में अभी भी ट्रंप को ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है, वहीं महिला वोटरों में हैरिस की लोकप्रियता है। जानकार मान रहे हैं कि इस बार के अमेरिकी चुनाव में वोटरों की संख्या एक बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। 1980 के चुनाव में भी कई वोटर्स ने ऐन वक्त पर अपना फैसला बनाया था और उस वजह से अचानक से बढ़ी वोटिंग प्रतिशत ने रिपब्लिकन प्रत्याशी को बड़ी जीत दिलवाई थी। इस बार भी कांटे की टक्कर वाले मुकाबले में ऐसे ही वोटरों पर नजर रखनी होगी। अमेरिका के बड़े टेक लीडर किसे कर रहे समर्थन, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट कमला हैरिस के लिए तेलंगाना में 11 दिन का यज्ञ रखा गया है। खबर है कि भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के पलवंचा में श्यामला गोपालन फाउंडेशन इस समय कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना कर रही है। अमेरिका में वोटिंग शुरू हुए कुछ घंटे बीत चुके हैं, अब 10 और राज्यों में मतदान शुरू हो गया है। नमें अलबामा, आयोवा, कंसास, मिनेसोटा, मिसिसिपी, नॉर्थ डकोटा, ओक्लाहोमा, साउथ डकोटा, टेक्सास और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। बड़ी बात यह है कि विस्कॉन्सिन एक स्विंग स्टेट है, ऐसे में वहां पर कैसे वोटिंग ट्रेंड रहने वाले है, इस पर सभी की निगाहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग शुरू होने के बाद से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है। लेकिन तीन घंटे पहले उन्होंने कहा था कि समय आ गया है कि अब सभी बाहर निकलें और वोट करें, ऐसा करने से हम एक बार फिर अमेरिका को ग्रेट बना सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की ताकत क्या? अमेरिकी की बड़ी स्विंग स्टेट कैरोलिना में भी वोटिंग शुरू हो गई है। इस राज्य में हो रही वोटिंग पर सभी की निगाहें है क्योंकि यहां हाल ही में Hurricane Helene से काफी तबाही देखने को मिली थी। इसके ऊपर लोगों में नाराजगी दिखी कि बाइडेन प्रशासन ने समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए। 2020 में जरूर ट्रंप ने यह राज्य अपने नाम किया था, लेकिन कांटे का मुकाबला देखने को मिला था। अमेरिका में इस बार सात स्विंग स्टेट हैं जो तय करेंगे कि व्हाइट हाउस पर किसका राज होने वाला है। बात अगर पेंसिल्वेनिया की करें तो यहां पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई वोटर यहां कमला हैरिस को समर्थन करते दिख रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस की तरफ से पहला ट्वीट किया गया है। उन्होंने कहा है कि आज इलेक्शन का दिन आ गया है, हमे नहीं भूलना चाहिए कि हम वोटिंग इसलिए करते हैं क्योंकि हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं। हम अमेरिका के वादे में विश्वास जताते हैं। अमेरिकी चुनाव में टेक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की राय इस बार बंटी हुई नजर आ रही है। एक तरफ अगर एलन मस्क ने खुलकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया है, माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेस्ट ने कमला हैरिस के प्रचार के लिए राशि डोनेट की है। इसी तरह गूगल के सीईओ ने ट्रंप की तारीफ की तो वहीं शार्क टैंक जज रहे मार्क कुबन ने खुलकर कमला का समर्थन किया है। अमेरिकी चुनाव के जो शुरुआती सर्वे आने शुरू हुए हैं, उनमें कमला हैरिस को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स के पोल के मुताबिक कमला हैरिस को 49 फीसदी वोट मिलते हुए दिख रहे हैं, वहीं डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उन्हें 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं। नवंबर में ही क्यों वोटिंग? यहां जाने कारण भारत ने इस चुनाव पर बारीक नजर रखी हुई है। डोनाल्ड ट्रंप या कमला हैरिस कोई भी जीत जाएं, भारत पर असर पड़ना तय है। डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उनके सत्ता में आने से भारत की आतंकवाद को लेकर जो जीरो टॉलरेंस की नीति चल रही है, उसे बल मिल सकता है। इसके ऊपर उनके आ जाने से भारतीयों के लिए वीजा नियम और सख्त हो सकते हैं। कमला हैरिस की बात करें तो वे क्योंकि मूल रूप से भारतीय हैं, ऐसे में माना जाता है कि वे हिंदुस्तान की संस्कृति को भी उतने ही बेहतर तरीके से समझेंगी। इसके ऊपर वीजा को लेकर ट्रंप की तुलना में उनकी विचारधारा नरम है, ऐसे में इसका फायदा भारतीयों को मिल सकता है। लेकिन कई बार जिस तरह से भारत के खिलाफ ही उनकी सख्त टिप्पणी रही है, उसका असर जरूर रिश्तों पर पड़ सकता है। कनाडा बॉर्डर से सटे न्यू हैम्पशायर में आधी रात को ही वोटिंग शुरू कर दी गई थी। इसी वजह से सबसे पहले काउंटिंग भी इसी क्षेत्र में शुरू हुई है। शुरुआती ट्रेंड बता रहे हैं कि दोनों ट्रंप और कमला यहां तीन-तीन वोट हासिल कर चुके हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.