आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले केकेआर ने श्रेयस अय्यर को जबकि ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया था। अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में नजर आने वाले हैं, लेकिन ये दोनों किस टीम का हिस्सा बनेंगे इस पर सबकी नजर बनी रहेगी। आईपीएल की नीलामी से पहले अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर किस टीम का हिस्सा अगले सीजन के लिए बन सकते हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि एक बार फिर से केकेआर श्रेयस अय्यर के लिए बोली लगा सकती है जिन्होंने आईपीएल 2024 में इस टीम को चैंपियन बनाया था। वहीं गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर दिल्ली कैपिटल्स पंत को नहीं रखना चाहती है तो वो भी अय्यर को अपनी टीम में लाने की कोशिश करेंगे। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘गेम प्लान’ में कहा कि जब केकेआर ने पिछले साल आईपीएल 2024 का खिताब जीता था तो श्रेयस अय्यर कप्तान थे। जैसा कि मैंने पहले ऋषभ पंत के लिए भी कहा था, कई बार फीस को लेकर असहमति हो सकती है। अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, उन्होंने 14 पारियों में 39 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे। गावस्कर ने कहा कि मुझे यह भी लगता है कि एक बार जब श्रेयस अय्यर नीलामी में आ जाएंगे तो केकेआर भी उनके लिए बोली लगा सकता है और अगर केकेआर बोली नहीं लगाता है, तो मुझे लगता है कि दिल्ली ऐसा करेगी। वहीं गावस्कर ने ये भी कहा कि दिल्ली की टीम पंत को वापस लाने की कोशिश कर सकती है क्योंकि उन्हें कप्तान की तलाश है। मुझे लगता है कि दिल्ली निश्चित रूप से आरटीएम कार्ड का उपयोग करने या नीलामी में ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस लाने की कोशिश करेगी। वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है और उनके पर्स में अब 51 करोड़ रुपये बचे हैं और उनके पास आरटीएम भी नहीं है। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
-
- November 17, 2024
Featured News
Latest From This Week
जब अग्नि चोपड़ा ने यशस्वी जायसवाल को किया था टीम से ड्रॉप, सालों बाद बोले- खराब बल्लेबाजी …
KHEL
- by Sarkai Info
- November 17, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.