KHEL

India vs China LIVE Score: भारतीय टीम ने 3-0 से जीता मैच, अजेय रहकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत ने शनिवार को मौजूदा ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट विजेता चीन को 3-0 से हराकर उलटफेर किया। महिला एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट) की मदद से दो मैदानी गोल किए जबकि टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। अब दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत चार मैच में आठ अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। चीन चार मैच में छह अंक से दूसरे स्थान पर खिसक गया है। भारत अपना राउंड रॉबिन अभियान रविवार को जापान के खिलाफ खत्म करेगा। छह टीमों के महाद्वीपीय टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस मैच से पहले चीन का गोल औसत 21 था जबकि भारत का 18 था। हालांकि अब यह बदल गया। थाईलैंड को 13-0 से हराकर भारत के 20 गोल हो गए हैं जबकि चीन के 22 गोल हैं। राउंड रॉबिन दौर के बाद चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला इस साल फरवरी में एफआईएच प्रो लीग में हुआ था और दोनों बार चीन ने जीता था। भारत ने इस जीत के साथ ही बदल ले लिया। भारतीय टीम ने मैच में चीन को 3-0 से मात दी और इसके साथ ही वह अजेय रह गए। भारत ने संगीता कुमारी (32वें मिनट) और कप्तान सलीमा टेटे (37वें मिनट)में और दीपिका (60वें मिनट) ने अंतिम मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। 59वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। संगीता के कारण भारत को कॉर्नर मिला लेकिन वह उसका फयदा नहीं उठा सक। भारतीय खिलाड़ी ट्रैप नहीं कर सके। हालांकि भारत को एक और कॉर्नर मिला। भारतीय टीम ने चौथा क्वार्टर शुरू होते ही अटैक शुरू किया। दीपिका डी में गई और रिवर्स हिट की कोशिश की। हालांकि वह नाकाम रही और गेंद नवनीत को दी। नवनीत ने कोशिश की लेकिन चीन के खिलाड़ियों ने शॉट ब्लॉक कर दिया। तीसरे क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे है। भारत की ओर से संगीता और सलीमा ने गोल किया। आखिरी क्वार्टर में भारत अपनी इस लीड को बनाए रखने की कोशिश करेगा। 38वें मिनट में भारतीय टीम के खाते में एक और गोल आया। इस बार कप्तान सलीमा टेटे ने यह काम किया। प्रीति गेंद को लेकर चीन के सर्कल में गई, उन्होंने सलीमा को गेंद थी जिन्होंने डी के सेंटर से गेंद को पास किया और गोल में बदला। चीन टीम 0-2 से पिछड़ने के बाद अब दबाव में है। 35वें मिनट में भारत के खाते में पहला गोल आया। भारत की संगीता को डिफेंडर से पास मिला। संगीता ने पूरी जान के साथ शॉट खेला और डिफलेक्शन के बाद इसे गोल में बदला। भारत ने 1-0 की लीड हासिल कर ली है। पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है और दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाए हैं। दोनों को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कोई भी उसे गोल में नहीं बदल सके। चीन ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने की कोशिश की लेकिन इशिका ने पांव से ब्लॉक किया। दो मिनट का समय बचा है लेकिन भारत को या चीन को कोई गोल नहीं मिला है। 26वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। सलिमा ने इनजेक्ट किया, दीपिका ने ड्रैगफ्लिक किया लेकिन गोलकीपर ने शॉट रोक दिया। लालरेमसियामी ने रिबाउंड पर की कोशिश की, शॉट टारगेट पर नहीं लगा। 24वें मिनट में भारत ने एक और मूव बनाया। लालरेमसियामी ने सलिमा को गेंद दी जो प्रीति को पास करना चाहती थीं, प्रीति गोल के करीब थी लेकि चीन के डिफेंडर्स ने अच्छी तरह बचाव किया। पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है। स्कोर 0-0 से बराबर है। पहले क्वार्टर में केवल एक ही पेनल्टी कॉर्नर आया जो कि चीन के खाते में था। भारत ने कई मौके गंवाए और वह ठीक तरह पॉजेशन को अपने पास नहीं रख पाए। भारत को उदिता के कारण पेनल्टी कॉर्नर झेलना पड़ा। चीन के खिलाड़ी गेंद को ट्रैप करने में नाकाम रहे और वह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल सके। 8वें मिनट में 17 साल की सुनेलिता ने शानदार मूव बनाया। उन्होंने डिफेंडर्स के बीच स्पेस में गेंद को मूव कराया। उन्होंने अटैकर्स को पास किया लेकिन हो नहीं पाया। चौथे मिनट तक भारत ने कई सर्किल एंट्री की लेकिन चांस नहीं बना पाया। चीन अच्छी तरह डिफेंस कर रहा है और देख समझ आ रहा है कि भारत के लिए काउंटर करना आसान नहीं होगा। भारत और चीन के बीच मैच के परिणाम से ही फैसला होगा कि टेबल में टॉप पर कौन होगा। दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। भारतीय हॉकी टीम आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में चीन का सामना करने उतरी है। दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में अजेय हैं None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.