KHEL

किसी ने मारा तिहरा शतक तो एक ने 5 साल पहले ही किया डेब्यू, सिर्फ धोनी नहीं भारत के लिए खेल चुके ये सितारे भी ऑक्शन में होंगे ‘अनकैप्ड’

आईपीएल ऑक्शन में लगभग एक हफ्ते का समय है। सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूचि जारी कर चुकी हैं। वहीं ऑक्शन के लिए जिन खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया वह भी सामने आ चुके हैं। इस बार लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो यूं तो अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं लेकिन फिर भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ऑक्शन में आएंगे। IND vs AUS: मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की सेलेक्टर्स की फिलहाल कोई योजना नहीं, देवदत्त पडीक्कल को रोका गया बीसीसीआई ने नया नियम बनाया है जिसके मुताबिक कोई भी सीनियर टीम में डेब्यू करने के बाद अगर पिछले पांच साल से बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं वह अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे। ऐसे खिलाड़ियों भारत के वर्ल्ड चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। धोनी के अलावा भी कई खिलाड़ी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें सहयोगी देशों के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट उपलब्ध होंगे। 2 करोड़ रुपये सबसे ज़्यादा आरक्षित मूल्य है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने सबसे ज़्यादा ब्रैकेट में रहने का विकल्प चुना है।

No. in Auction Listखिलाड़ीकैटेगरीटेस्ट मैचवनडे मैच टी20 मैच बेस प्राइस (INR)आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
48करुण नायर अनकैप्ड बल्लेबाज 6230 लाख2017
58विजय शंकरअनकैप्ड ऑलराउंडर12930 लाख2019
72मोहित शर्माअनकैप्ड गेंदबाज26850 लाख2015
77पीयूष चावलाअनकैप्ड गेंदबाज325750 लाख2012
79मयंक मार्केंडे अनकैप्ड गेंदबाज130 लाख2019
81कर्ण शर्माअनकैप्ड गेंदबाज12150 लाख2014
202ऋषि धवनअनकैप्ड ऑलराउंडर3130 लाख2016

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.