KHEL

Ranji Trophy: मोहम्मद शमी ने पहले मैच में चटकाए 7 विकेट, नहीं हुई कोई परेशानी; ऑस्ट्रेलिया में बरपा सकते हैं कहर!

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी हो चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शमी इस टूर्नामेंट के बाद से इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चल रहे थे, लेकिन इस रणजी सीजन में उन्होंने अपनी घरेलू टीम बंगाल के लिए वापसी करते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और उनकी टीम को मध्य प्रदेश के खिलाफ 11 रन से करीबी जीत मिली। मोहम्मद शमी ने जिस तरह से वापसी के बाद गेंदबाजी की वो कमाल की थी और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं हैं यानी वो पूरी तरह से मैच फिट हैं और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वो कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। शमी के बचपन के कोच ने भी ये बात साफ कर दी थी कि वो ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी टीम के लिए खेलते हुए शमी ने कुल 43.2 ओवर गेंदबाजी की और 7 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहली पारी में 19 ओवर फेंके और इस दौरान 54 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके। इसके बाद दूसरी पारी में शमी ने 24.2 ओवर गेंदबाजी की और 102 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन फेंके। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 36 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी भी खेली। किसी भी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी करना आसान नहीं होता और इससे जाहिर होता है कि शमी पूरी तरह से फिट हैं और वो वापसी के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। अगर शमी को लेकर फैसला चयनकर्ताओं को करना है कि वो उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजते हैं या नहीं। अगर वो वहां जाते हैं तो फिर भारत की पेस गेंदबाजी अटैक और भी घातक हो जाएगी और वो बुमराह के साथ मिलकर कंगारुओं के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की तेज पिच पर शमी की गेंद को खेलना ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए आसान तो नहीं होगा और उनका टीम में होना भारत के हक में ही होगा। Another crucial spell ? After his excellent spell in the 1st innings, @MdShami11 again impressed in the 2nd innings with a vital spell of 3/102 to help Bengal win a thriller against Madhya Pradesh ? Watch ? his 3 wickets in the 2nd innings ? #RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2da2R4td7F None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.