LIFESTYLE

आपको भी लंबी और घनी पलकें पसंद है तो इन देसी नुस्खों को आज़माएं, कुछ ही दिनों में लोग हो जाएंगे आपके Eyelashes के दीवाने

आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने में सबसे अहम रोल लंबी और घनी पलकें निभाती हैं। जब कोई महिला अपनी घनी पलकों को झपकाती है तो आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। ज़ाहिर सी बात है आंखें कितनी भी बड़ी क्यों न हों अगर पलकें घनी नहीं होती तो वो खूबसूरती निखर कर नहीं आती है। हालांकि, आजकल बहुत कम महिलाओं की पलकें नेचुरली घनी होती हैं। ऐसे में लंबे और घने आईलैशेज के लिए ज़्यादातर महिलाएं फेक आईलैशेस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, अगर आप फेक आईलैशेस नहीं लगाना चाहती और नेचुरल तरीके से अपनी पलकों को घना बनान चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन देसी नुस्खें लेकर आए हैं। चलिए जानते हैं किन नुस्खों की मदद से आप एक्ट्रेसेस जैसे घनी पलकें पा सकती हैं। पलकों को घना बनाने के लिए इन देसी नुस्खों को आजमाएं:Try these home remedies to make your eyelashes thicker: बादाम के तेल में विटामिन ई ऑयल मिलाकर लगाएं​ : पलकों और आईब्रोज़ को घना बनाने के लिए आप विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बादाम के तेल में विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर आप इसे अपने पलकों और आईब्रोज़ पर रोज रात में सोने से पहले लगाएं। ऐसा करना पलकों की ग्रोथ बढ़ाने और इन्हें घना बनाने में मदद करता है। तो,लगातार कुछ दिनों तक ये करें, रिजल्ट्स आप खुद महसूस करेंगी। पेट्रोलियम जैली: पेट्रोलियम जैली आपके पलकों को घना बनाने में फायदेमंद है। अपनी पलकों और आईब्रोज़ पर वैसलीन को अच्छे से लगाएं। इससे पलकें तेजी से लंबी और घनी होंगी। इस घरेलू नुस्खे की मदद से पलकें तेजी से बढ़ती हैं और मजबूत होती हैं. एलोवेरा जेल: अपनी पलकों पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। लगभग 5 मिनट के बाद, आप इसे पानी से धो सकते हैं। सुनिश्चित करें कि जेल लगाते समय आप अपनी आँखें बंद रखें क्योंकि आपकी आँखें इसके प्रति संवेदनशील हो सकती हैं। Latest Lifestyle News None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.