NEWS

रणवीर बरार का 'डिब्‍बा हैक' हुआ वायरल, लंच पैक करते वक्‍त करे दें बस ये छोटा-सा काम, घंटों बाद भी आएगा जायके का मजा

Lunch box hack: स्‍वादिष्‍ट खाना भला किसे पसंद नहीं. अक्‍सर लोग काफी मेहनत से बेहतरीन खाना बनाते हैं और चाहते हैं कि घर वाले उनके कुकिंग स्किल की खूब बड़ाई करें. अगर बड़ाई न मिले तो मन उतना ही जल्‍दी खराब भी हो जाता है. अगर आपके घर के बच्‍चे स्‍कूल जाते हैं या घर के कुछ सदस्‍य रोज लंच बॉक्स लेकर ऑफिस जाते हैं तो आप उनका लंच पैक करते वक्‍त अगर एक ट्रिक फॉलो करें तो यकीन मानिए, घर आकर वे आपके हाथ से बने हर खाने की इतनी बड़ाई करेंगे कि पूछिए मत. यहां हम फेमस शेफ रणवीर बरार ( Ranveer Brar ) का बताया एक ऐसा ही डिब्बा हैक शेयर कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप लंच बॉक्‍स के जायके को घंटों बाद भी फ्लेवर से भरपूर रख सकते हैं. जानिए यहां कैसे. A post shared by Ranveer Brar (@ranveer.brar) रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि आप खाने के जायके को इंस्‍टेंट फ्लेवरफुल किस तरह बना सकते हैं. यह ट्रिक लंच बॉक्स पैक करते वक्त काफी काम आ सकता है. डिब्बा पैक करते वक्त करें ये काम: सामग्री गरम मसाला पाउडर धनिया पत्ती पुदीना पत्ती अदरक करें ये काम- सबसे पहले आप धनिया और पुदीने की पत्तियों को अच्‍छी तरह धो लें और इसे बारीक काट लें. अब एक टुकड़ी अदरक को साफ करें और छिलका उतार लें. अब इसे बारीक और लंबे शेप में काटें. अब लंच बॉक्‍स में खाना डालें और इनके ऊपर चुटकी भर गरम मसाला डालें. इसे मिलाने की जरूरत नहीं है. अब सावधानी पूर्वक दो से तीन चम्‍मच धनिया और पुदीने की पत्तियों को बारीक काट लें और इस पर छिड़क दें. इसे भी पढ़ें: कम मलाई से ज्‍यादा घी निकालने का मिल गया ट्रिक, बस चुटकीभर डाल दें ये एक चीज, दोगुना निकलेगा दानेदार देसी Ghee अब सबसे ऊपर 4 से 5 जूलियन शेप में कटा अदरक का टुकड़ा डाल लें. अब सावधानी से डिब्‍बे का ढक्‍कन टाइट से बंद कर दें. इस तरह कुछ ही घंटों में इसका स्‍वाद और फ्लेवर दोगुना हो जाएगा. जब आप लंच खोलेंगे तो खुशबू से ही आपकी भूख दोगुनी बढ़ जाएगी. Tags: Food , Lifestyle , Tips and Tricks गोड्डा में भारी बारिश से ये सड़क बनी नदी, जान खतरे में डालकर लोग पार करने को मजबूर क्रिकेटर संग प्यार हुआ नाकाम, फिर 2 शादीशुदा एक्टर के इश्क में हुईं बदनाम, 49 की उम्र में भी सिंगल हैं एक्ट्रेस साल 2020 की इकलौती BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो से ज्यादा खलनायक के हुए थे चर्चे, बॉक्स ऑफिस पर बजा था डंका बिहार के इस गांव में शुरू हुआ गोबर गैस प्लांट, महंगे सिलेंडर से मिलेगा छुटकारा 2 महीने में तैयार हो जाती है यह सब्जी, गिनते-गिनते थक जाएंगे कमाई, सेहत के लिए होती है लाभदायक बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, कपास के खेत में भर गया पानी, फलन कमजोर, जानें बचाव के उपाय बिहार का यह किसान बिचड़ा तैयार कर कमा रहा अच्छा मुनाफा, प्राकृतिक खाद का करते उपयोग 'जुआ कभी फलता नहीं', हनी ईरानी ने जब चुना ताश का पत्ता, जावेद अख्तर ने लकी बता कर ली शादी, अब तलाक पर कसा तंज सलमान खान संग काम कर हुईं मशहूर, करियर के पीक पर उठाया ऐसा कदम, 7 साल के अंदर खत्म हुआ एक्ट्रेस का बॉलीवुड करियर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.