NEWS

नींबू-पानी को खाने से पहले पीना चाहिए या बाद में, क्या है lemon-water पीने का सही समय, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे

Lemon-Water Consuming Right Time: नींबू-पानी सेहत के लिए बहुत बहुत ही फायदेमंद है. इसे पीने से आंत की सफाई हो जाती है और पाचन शक्ति मजबूत रहता है. जब किसी का पाचन शक्ति मजबूत हो तो शरीर ऐसे ही हेल्दी हो जाता है. लेकिन नींबू-पानी को कब पीना चाहिए, इसके बारे बहुत कम लोगों को ही पता होगा. नींबू-पानी फिटनेस में यकीन वाले लोगों के लिए एकदम मुफीद है. अमूमन खाना खाने के बाद लोग एक गिलास पानी में थोड़ा सा नींबू निचोड़ कर पी लेते हैं. लेकिन नींबू-पानी पीने का फायदा तभी ज्यादा है जब आप इसे सही समय पर पिएं. आइए एक्सपर्ट की राय में जानते हैं कि नींबू-पानी कब पीना चाहिए. वजन कम करने में ऐसे पिएं नींबू-पानी टीओआई की खबर के मुताबिक नींबू-पानी पीने का सही समय क्या होना चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका स्वास्थ्य कैसा है और आप इससे चाहते क्या हैं. अगर आपका उद्येश्य वजन कम करना है तो इसके लिए पहले डाइजेशन बूस्ट करना होगा. ऐसे में यदि आप खाना खाने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू मिलाकर पिएंगे तो इसका फायदा ज्यादा होगा. दरअसल, जब नींबू-पानी पेट के अंदर जाता है तो लेमन जूस की एसिडिटी पेट में जाकर पचाने वाले जूस और बाइल के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. इससे आंतों में मौजूद अवयव भोजन को पचाने के लिए तैयार हो जाता है. ऐसे में भोजन से पोषक तत्वों का अवशोषण भी बढ़िया से होता है. वहीं जब आप खाली पेट नींबू-पानी को पी लेते हैं तो भूख भी कम लगती है. इससे वजन पर काबू करने में मदद मिल सकती है. इससे आप कैलोरी में कटौती कर सकते हैं. यही कारण है वजन कम करने वाले लोगों को अक्सर कहा जाता है कि खाली पेट नींबू पानी पी लें. पाचन को बूस्ट करने के लिए कब पिएं अगर आप पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए नींबू-पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप खाना खाने के बाद नींबू-पानी का सेवन कीजिए. अगर आप खाना खाने के बाद नींबू-पानी पिएंगे तो इससे भोजन आसानी से टूटेगा और उसका पाचन भी सही से हो जाएगा. वहीं खाना खाने के बाद पेट फूलने की जो समस्या होती है, वह भी नहीं होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि जब आप खाना खाने के बाद नींबू-पानी पिएंगे तो पेट के अंदर की गंदगी की सफाई अच्छे से हो जाएगी. पेट में एसिडिटी और दर्द की समस्या से भी राहत मिलेगी. अगर आपको खाना खाने के बाद अपच की समस्या रहती है तो खाने के बाद नींबू पानी पीने से ज्यादा फायदा होगा. हार्टबर्न भी नहीं होगा. इससे पेट के अंदर एसिड का पीएच बैलेंस भी ठीक रहेगा. इसे भी पढ़ें-धाकड़ फलों में सबका बाप है यह Fruit,एक कतरा भी हलक के नीचे उतर गया तो सेहत के सारे विघ्नों की हो जाएगी छुट्टी इसे भी पढ़ें-जिस बासी भात को कूड़े में देते हैं फेंक वह गट हेल्थ के लिए दीवानगी की हद तक करता है काम, पूरे शरीर के लिए बन जाता है संजीवनी Tags: Health , Health tips , Lifestyle 3 अफेयर, शादी से पहले प्रेग्नेंट हुई 44 साल की एक्ट्रेस, पैरेंट्स ने दी थी 72 घंटे की मोहलत, BF से रचाया ब्याह दूध दूहते समय रखें 5 साधारण बातों का ध्यान, पशु रहेगा स्वस्थ! मिलेगा बंपर उत्पादन 'जन्नत' से कम नहीं है बिहार की ये जगह, एक बार गए तो बार-बार जाएंगे, वादियों को देख खुश हो जाएगा दिल हार्दिक से तलाक के 40 दिन बाद नताशा ने बताया क्या है प्यार, 'ये गलतियों का रिकॉर्ड नहीं रखता, रक्षा करता है' प्रियंका चोपड़ा के भाई ने तीसरी बार की सगाई, 2 बार टूटा था रिश्ता, जानें कौन हैं होने वाली भाभी Neelam Upadhyay? त्वचा पर हैं कील-मुंहासे, चुटकियों में खत्म कर देगी ये चाय, ढ़ोलक जैसा पेट हो जाएगा स्लिम! UP Weather : यूपी में जारी रहेगा बरसात का सिलसिला, इस दिन तक होगी बारिश, जानिए IMD का अपडेट वनखंडेश्वर झाड़ी वाले बाबा मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, कृष्ण नाम के गूंजे जयकारे क्या आपने कभी चखी है नैनीताल की सिग्नेचर डिश 'थुक्पा', लाइव तैयार होता है ऑर्डर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.