LIFESTYLE

भिनभिनाने लगी हैं मक्खियां? बरसात के मौसम में घर से भगाने के लिए करें ये 4 उपाय

मक्खियां भगाने का उपाय: बरसात के मौसम में अक्सर हमारे आस-पास नमी और गंदगी की वजह से मक्खियां भिनभिनाने लगती हैं। दरअसल, मक्खियों को नजरअंदाज करना आपको बीमार कर सकता है। इसकी वजह ये है कि मक्खियां एक जगह से दूसरी जगह बैक्टीरिया ले जाती हैं इससे फैलती हैं कई संक्रामक बीमारियां। ऐसे में जरूरी ये है कि आप मक्खियों को घर से भगाने का उपाय करें ताकि इस बरसात के मौसम में आप तमाम बीमारियों से बचे रहें। तो आइए,जानते हैं बरसात में मक्खियों को कैसे भगाएं (house flies naturally home remedies) सबसे पहले तो समझ लें कि अगर आपके घर में कोई भी कोना गंदा है या कहीं खाने का एक भी कण चिपका रह गया है तो आप इस उपाय को मक्खियां जरूर परेशान करेंगी। तो आपको करना ये है कि पानी में थोड़ा सा फिनाइल मिलाएं और इससे पूरे घर में पोंछा लगाएं। ये मक्खियों को भगाने में कारगर तरीके से मददगार है। कपूर और तेजपत्ते की गंध इतनी तेज होती है कि मक्खियां भाग जाती हैं। तो आपको करना ये है कि तेजपत्ते के साथ कपूर को मिलाकर इसे जला लें और इसका धुंआ पूरे घर में दिखाएं। इसकी गंध से मक्खियां तो भागती ही हैं बल्कि ये दोनों एंटीबैक्टीरियल हैं जो कि बारिश के मौसम में मक्खियों को बीमारी फैलाने से रोकते हैं। नमक और सिरका दोनों ही एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हैं। साथ ही दोनों एक बेहतरीन क्लींजिंग एजेंट की तरह भी काम करते हैं। तो आपको करना ये है कि इन दोनों को पानी में मिला लें और फिर इससे पूरे घर में पोंछा लगाएं। इससे घर में मक्खियां भिनभिनाना बंद कर देंगी। बारिश में अगर आप लगातार मक्खियों से परेशान हैं तो आप इन नमक-नींबी के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि नमक और नींबू को उबाल लें। फिर इसमें फिटकरी को कूटकर मिलाएं और इसके बाद इसे हर तरफ स्प्रे करें। ऐसा करने से मक्खियां नहीं भिनभिनाती हैं और आपकी ये दिक्कत कंट्रोल हो जाएगी। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.